
यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. प्लेऑफ की तस्वीर अब साफ होने ही वाली है. साथ ही नए खिलाड़ियों ने इस सीजन धमाल मचा रखा है. आईपीएल में पर्पल कैप की दौड़ में जो खिलाड़ी सबसे आगे है उसके पास कोई भी गेंदबाज फिलहाल नहीं है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से तूफान मचा दिया है. हर्षल ने इस सीजन हैट्रिक ली है. आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद भी हर्षल पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनके और हर्षल के बीच विकेटों का अंतर काफी है.
आईपीएल खेल रहे हर गेंदबाज का सपना होता है कि उसके सिर पर पर्पल कैप सजे. इसके लिए वो अपनी पूरी ताकत झोंक देता है. आईपीएल में किसी भी गेंदबाज के लिए पर्पल कैप उसका सबसे बड़ा पुरस्कार होता है. पूरे टूर्नामेंट में जो गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाता है, उसे अंत में यह कैप मिलती है. साथ ही बीच में भी इसके हकदार बदलते रहते हैं.
11 मैचों में 26 विकेट
वहीं, टूर्नामेंट के दौरान हर मैच के बाद ओवरऑल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप सजती रहती है. इस वक्त इस मामले में सबसे आगे आरसीबी के हर्षल पटेल हैं. उन्होंने 11 मैच में 26 विकेट लिए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के सिर पर सजी थी, जिन्होंने 17 मैंचों 30 विकेट लिए थे.
44 मुकाबलों बाद यह है स्थिति
सीजन के पहले हाफ के अंत में आरसीबी के हर्षल पटेल सात मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे रहे थे. अब दूसरे हाफ में भी उन्होंने किसी को खुद से आगे निकलने का मौका नहीं दिया है और लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. हर्षल पटेल की नजर ड्वेन ब्रावो (32) के एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है.
यह है पर्पल कैप के टॉप-5 बॉलर
1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 11 मैच, 26 विकेट
2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)-11 मैच, 18 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)-11 मैच, 16 विकेट
4.मोहम्मद शमी (पंजाब किंग्स)-11 मैच 14 विकेट
5.क्रिस मौरिस (राजस्थान रॉयल्स)- 10 मैच, 14 विकेट