
इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2021) में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है. प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स काबिज है. जाहिर है उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे. प्वाइंट टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर है इसी से प्लेऑफ के लिए टीमें फाइनल होती हैं. इस लीग में प्वाइंट टेबल हर टीम की जीत-हार की स्थिति को बता देता है.
आईपीएल के हर सीजन में प्वाइंट टेबल की अहम भूमिका होती है. कौन सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी यह अंकतालिका में लिखे नंबरों से ही पता चलता है. रन रेट और जीत हार के बाद टीम के खाते में कितने अंक जुड़े यह सब आपको प्वाइंट टेबल में मालूम चल जाएगा. प्वाइंट टेबल की टॉप चार टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं. पंजाब की टीम पांचवें पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम आठवें नंबर पर ही है.
ऐसे फाइनल में पहुंचती हैं टीमें
पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबला खेला जाता है. इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेती है. वहीं, हारने वाली टीम को एक और मौका फाइनल में पहुंचने के लिए मिलता है. जब तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच हुए मुकाबले के विजेता का सामना करती है.
ऐसी है अंकतालिका
- दिल्ली कैपिटल्स – 14 मैच, 10 जीत, 4 हार, 18 अंक
- चेन्नई सुपर किंग्स– 14 मैच, 9 जीत, 5 हार, 18 अंक
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 14 मैच , 9 जीत, 5 हार, 18 अंक
- कोलकाता नाइट राइडर्स – 14 मैच, 7 जीत, 7 हार, 14 अंक
- मुंबई इंडियंस- 14 मैच, 7 जीत, 7 हार, 14 अंक
- पंजाब किंग्स- 14 मैच, 6 जीत, 8 हार, 12 अंक
- राजस्थान रॉयल्स- 14 मैच, 5 जीत, 9 हार, 10 अंक
- सनराइजर्स हैदराबाद- 14 मैच, 2 जीत, 11 हार, 4 अंक
यह भी पढ़ें: CSK ने मनाया दीपक चाहर की सगाई का जश्न, मंगेतर भी रहीं मौजूद, ब्रावो के बर्थडे की भी मची धूम, Video और Photos