
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है. लीग के कुछ ही मैच बचे हैं. प्लेऑफ के लिए चार टीमें मिल चुकी हैं और खिताब के लिए अब असली जंग की शुरुआत होने वाली है. मगर इस लड़ाई के इतर एक लड़ाई बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप के लिए चल रही है. आज दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया. दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी. आईपीएल खेल रहे हर बल्लेबाज के लिए ऑरेंज कैप सबसे बड़ा खिताब है. इसलिए हर बल्लेबाज रन बनाकर अपनी टीम को जीताने के अलावा इस कैप को भी अपने नाम करना चाहता है. इसके लिए वो अपनी पूरी ताकत झोंक देता है.
ऑरेंज कैप की रेस भी दिलचस्प हो गई है. जहां लगातार बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. टॉप-5 में कभी कोई आगे निकल जाता है तो कभी कोई. हालांकि इसमें गिने चुने नाम ही आगे हैं. आज के मुकाबले के बाद ग्लैन मैक्सवैल की एंट्री टॉप-5 में हुई है.
किसे मिलती है यह कैप
इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है. जिस बल्लेबाज के बल्ले से सबसे अधिक रन इस टूर्नामेंट में निकलते हैं. उसके सिर पर ऑरेंज कप सजती है. लीग के पहले सीजन से ही ऑरेंज कैप का सिलसिला जारी है. पूरे लीग के दौरान ऑरेंज कैप अलग-अलग बल्लेबाजों को मिलती रहती है. आखिर में यह उस बल्लेबाज के सिर पर ही सजती है, जिसने सीजन में सबसे अधिक रन बनाए होते हैं. हमेशा से इसकी रेस बड़ी रोचक होती है इस बार भी धमाकेदार पारियां खेलने वाले बल्लेबाज इस रेस में बने हुए हैं.
पिछले साल राहुल रहे थे किंग
पिछसे सीजन ऑरेंज कैप पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के नाम हुई थी. उन्होंने सीजन में 670 रन जड़े थे. इस साल भी वह अपनी शानदार बल्लेबाजी से रेस में बने हुए हैं. उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ भी इस दौड़ में शामिल हैं. लीग के अंत में ये कैप किसके हिस्से आएगी ये देखने वाली बात होगी. हर दिन ऑरेंज कैप में टॉप-5 में बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में ये 5 बल्लेबाज हैं आगे
- केएल राहुल (PBKS) – 13 मैच, 626 रन
- फाफ डु प्लेसी (CSK) –14 मैच, 546 रन
- शिखर धवन (DC) – 13 मैच, 544 रन
- ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) – 14 मैच, 533 रन
- ग्लैन मैक्सवैल (RCB)- 14 मैच, 498 रन
यह भी पढ़ें: CSK ने मनाया दीपक चाहर की सगाई का जश्न, मंगेतर भी रहीं मौजूद, ब्रावो के बर्थडे की भी मची धूम, Video और Photos