
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का लीग चरण अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्लेऑफ की रेस में तीन टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं लेकिन अभी भी एक स्थान के लिए जगह कड़ा संघर्ष जारी है और ये रेस बहुत दिलचस्प है. इससे भी दिलचस्प है ऑरैंज कैप की रेस. जहां लगातार बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. टॉप-5 में कभी कोई आगे निकल जाता है तो कभी कोई. हालांकि इसमें गिने चुने नाम ही आगे हैं. लेकिन यही लोग एक दूसरे को पछाड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़े रहे हैं. ऑरैंज कैप उस बल्लेबाज को दी जाती है जो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाता है. इस रेस में बल्लेबाज अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं. मौजूदा सीजन में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था. इस मैच के बाद ऑरैंज केप की रेस में टॉप-5 में बदलाव देखने को नहीं मिला है.
इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा तमगा है. जिस बल्लेबाज के बल्ले से सबसे अधिक रन इस टूर्नामेंट में निकलते हैं. उसके सिर पर ऑरेंज कप सजती है. लीग के पहले सीजन से ही ऑरेंज कैप का सिलसिला जारी है. पूरे लीग के दौरान ऑरेंज कैप अलग-अलग बल्लेबाजों के सिर पर सजती रहती है और आखिर में जिस बल्लेबाज के बल्ले से सबसे अधिक रन निकले होते हैं. उसे ऑरेंज कैप दे दी जाती है. हमेशा से इसकी रेस बड़ी रोचक होती है और इस बार भी है.
पिछले सीजन राहुल ने मचाया था धमाल
आईपीएल 2020 के सीजन में पंजाब किंग्स कप्तान केएल राहुल ने ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था. उन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे. इस साल भी वह अपनी शानदार बल्लेबाजी से रेस में बने हुए हैं. उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ भी इस दौड़ में शामिल हैं. लीग के अंत में ये कैप किसके हिस्से आएगी ये देखने वाली बात होगी, लेकिन अभी ये रेस काफी रोचक है. हर दिन ऑरेंज कैप में टॉप-5 में बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
52 मैचों बाद यह है ऑरेंज कैप में टॉप-5 का हाल
1. केएल राहुल (PBKS) – 12 मैच, 528 रन
2.ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) – 13 मैच, 521 रन
4. शिखर धवन (DC) – 13 मैच, 501 रन
3. संजू सैमसन (RR) – 13 मैच, 483 रन
5. फाफ डु प्लेसी (CSK) –13 मैच, 470रन
ये भी पढ़ें-