
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने शनिवार को किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) से केंद्र के कृषि कानूनों के मुद्दों पर चर्चा की. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए चन्नी ने राजेवाल को बताया कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आठ नवंबर को बुलाया गया है.
उन्होंने बताया कि पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में केंद्र के तीन कृषि कानूनों को अस्वीकार किया जाएगा और इसके साथ ही केंद्र सरकार की उस अधिसूचना का विरोध किया जाएगा जिसके जरिए उसने सीमा सुरक्षा बल के न्यायाधिकार क्षेत्र का विस्तार सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया है.
Today, I spoke with Kisan Union leader Balbir Singh Rajewal Ji and discussed about the Three Farm Laws imposed by GoI on us.
https://t.co/HJRSU1Txjn— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) October 30, 2021
विशेष सत्र में कृषि कानूनों को खारिज करेंगे- चरणजीत सिंह चन्नी
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर कहा क आज मैंने किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल से बात की और भारत सरकार की ओर से लादे गए तीन कृषि कानूनों पर चर्चा की. चन्नी ने राजेवाल से फोन पर बात की और इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि हमने विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें हम कृषि कानूनों को खारिज करेंगे.
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी से कहा कि वो किसानों को ‘भ्रमित’ नहीं करें. कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने उनको उद्धृत करते हुए कहा कि मेरी सरकार ने ये सब कुछ किया चरणजीत सिंह चन्नी. हमने किसान नेताओं से कृषि कानून पर बात की और विधानसभा में अपना संशोधित कानून भी पारित किया, लेकिन राज्यपाल उनको रोके हुए हैं.
उधर टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने और दिल्ली-हरियाणा मार्ग के एक रास्ते को खोले जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र को पूरी तरह से मार्ग खोलना है तो उसे कृषि कानूनों पर किसानों की मांग को पूरा करने के लिए बातचीत का रास्ता भी खोलना चाहिए. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि किसानों ने कभी सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया. शनिवार को 11 महीने बाद प्राधिकारों ने टीकरी सीमा पर लगे बैरिकेड हटाने के बाद दिल्ली से हरियाणा जाने वाली सड़क का एक मार्ग खोल दिया.
ये भी पढ़ें- पंजाब : कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये देगी सरकार, दिशा-निर्देश जारी – जानें कहां करना होगा आवेदन
ये भी पढ़ें- Punjab: हाई-टेक चेकपॉइंट मिला खाली तो डिप्टी सीएम ने रोक दिया काफिला, लापरवाही के मामले में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
(इनपुट- भाषा के साथ)