
तेजप्रताप (Tej Pratap) ने ट्वीट किया है, ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया. आरजेडी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने के बाद तेजप्रताप ने मुनव्वर राणा (Munawar Rana) की शायरी के सहारे अपना दर्द बयां किया है. तेजप्रताप ने अपनी मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बहन के नामों का सहारा लेकर निशाना साधा है और ट्वीट किया, “ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया. मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं, दशहरा में हम मां की ही अराधना करतें हैं ना जी.” जानकार तेजप्रताप के ट्वीट में अंधेरा संबोधन तेजप्रताप के लिए बता रहे हैं. तेजप्रताप ने इसके साथ रोता हुआ इमोजी भी शेयर किया है.
गुरुवार को आरजेडी की जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजप्रताप का नाम गायब है. साथ ही इसमें जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी का भी नाम शामिल नहीं है. जिसके बाद जगदानंद सिंह का नाम नहीं होने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और अब तेजप्रताप ने राबड़ी देवी और मीसा भारती का नाम नहीं होने पर सवाल उठाया है. बता दें कि राबड़ी देवी लालू प्रसाद के जमानत पर बाहर आने के बाद से ही उनके साथ दिल्ली में हैं, वो वहां लालू प्रसाद का देखभाल कर रही हैं. राबड़ी देवी शोसल मीडिया के जरिए सक्रिय रहती हैं और महंगाई समेत दूसरे मुद्दे पर सरकार पर लगातार हमलावर रहती हैं. पिछले दिनों रसोई गैस की बढ़ी कीमतों पर राबड़ी देवी ने ट्वीट किया था और मंहगाई को एनडीए की बुआ बताया था.
बागी हो गए हैं तेजप्रताप!
तेजप्रताप के बागी रवैये के बाद आरेजडी ने भी सख्त रूप अख्तियार कर लिया है. लालू प्रसाद अपने प्रिय बेटे तेजप्रताप का सार्वजनिक तौर पर अब नाम भी नहीं ले रहे हैं. जबकि वो तेजस्वी की खूब तारीफ करते हैं. गुरुवार को जब आरजेडी के स्टार प्रचारकों लिस्ट जारी की गई तब लिस्ट से तेजप्रपताप का नाम गायब था, जिसके बाद तेजप्रताप ने ट्वीट कर शायरी के जरिए अपना दुख साझा किया है.
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें
इससे पहले गुरुवार को तेजप्रताप ने कांग्रेस नेता अशोक राम से मुलाकात की है, जिसके बाद उनके कांग्रेस में जाने की भी खूब चर्चा हो रही है. तेजप्रताप को कांग्रेस भी खूब भाव दे रही है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बयान दिया है कि तेजप्रताप कांग्रेस में आएं हम उनका स्वागत करेंगे. तेजप्रताप ने शुक्रवार को रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित पारस गुट कार्यक्रम में भी पहुंचे थे. वो वहां केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ दिखे. जबकि उनकी पार्टी चिराग पासवान को सपोर्ट कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar: क्या कन्हैया कुमार हैं RJD और कांग्रेस के बीच आई दरार की वजह, उपचुनाव में होने जा रहा है सीधा मुकाबला