
लखीमपुर हिंसा के बाद कांग्रेस पार्टी, उनके नेता, कार्यकर्ता सब जोश में हैं. प्रियंका गांधी के तल्ख तेवर ने मानों कांग्रेस में एक बार फिर से जान फूंक दी है. तो क्या फ्रंट फूट पर खेल रहीं प्रियंका के लिए यूपी में डंका बजने वाला है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में इस समय कांग्रेस एक्टिव हो गई है. पश्चिमी यूपी से लेकर तराई तक किसानों का मुद्दा उठाया जा रहा है. उससे मानों ऐसा लग रहा है कि सपा और बसपा बैक फूट पर नजर आ रही हैं. क्या लखीमपुर की लड़ाई से कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है. देखें पूरी रिपोर्ट