
बांग्लादेश की नौसेना का एक जहाज बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी और देश के मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में स्मारक कार्यक्रम के तहत रविवार को पांच दिवसीय भारत दौरे पर विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) पहुंचा. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि जहाज ‘सोमुद्र अविजन’ के चालक दल के सदस्य और अधिकारियों का विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया.
साल 2021 को बांग्लादेश की मुक्ति के 50 साल और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. घनिष्ठ संबंधों को प्रतिबिंबित करते हुए भारत भी 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसके कारण बांग्लादेश को मुक्ति मिली थी. भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के आगे पाकिस्तान के करीब 93 हजार सैनिकों ने 16 दिसंबर 1971 को आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद दुनिया के नक्शे पर एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का उदय हुआ.
#BNSSomudraAvijan arrived #Visakhapatnam on a 5-day visit to the #ENC as part of the birth centenary celebration of the father of the nation, Bandhu Sheikh Mujibur Rahman & #SwarnimVijayVarsh marking 50th anniversary of 1971 Indo-Pak war, which led to liberation of #Bangladesh pic.twitter.com/pQ14E8BlAI
— Defence PRO Visakhapatnam (@PRO_Vizag) October 3, 2021
नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने कहा कि बांग्लादेश नौसेना की ये यात्रा राष्ट्रपिता बंधु शेख मुजीबुर रहमान और साथ ही 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वर्णिम विजय वर्ष की जयंती मनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि गतिविधियों की एक श्रृंखला निर्धारित है जिसमें पेशेवर बातचीत, क्रॉस डेक का दौरा, आईएनएस विश्वकर्मा और आईएनएस देगा शामिल हैं.
The ship was given traditional welcome with navy band in attendance. A series of activities are scheduled between the two navies including professional interactions, cross deck visits, screening of spl documentary on the #BangladeshNavy & interaction with 1971 #WarVeterans pic.twitter.com/s8V8eS3O5f
— Defence PRO Visakhapatnam (@PRO_Vizag) October 3, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल मार्च में बांग्लादेश की यात्रा की
कमांडर माधवाल ने कहा कि इसके अलावा, बांग्लादेश नौसेना पर एक विशेष वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग और 1971 के युद्ध के दिग्गजों के साथ बातचीत इस यात्रा का मुख्य आकर्षण होगी. इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगबंधु की जन्म शताब्दी और बांग्लादेश की मुक्ति के युद्ध के 50 सालों को चिह्नित करने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की यात्रा की थी.
ये भी पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बांग्लादेश के स्पीकर से वियना में की मुलाकात, टीकाकरण समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
(इनपुट- भाषा के साथ)