
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में कांग्रेस लगातार अपनी ताकत झोंक रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सोमवार को पांच दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं. इधर मंगलवार को पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress Crisis) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद बीजेपी (BJP) ने प्रियंका के इस दौरे को लेकर चुटकी ली है.
दरअसल पंजाब कांग्रेस में पिछले कई महीनों से सियासी घमासान अभी भी चल रहा है. पार्टी की अंदरूनी कलह मंगलवार को एक बार फिर सामने आई है. माना जा रहा था कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से हटते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कांग्रेस में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी यूपी दौरे पर हैं, जिसके बाद बीजेपी ने उन पर तंज कसा है.
प्रियंका वाड्रा जी,
आप गलत टाइम पर यूपी आ गयी हैं। ये टाइम तो पंजाब जाने का था। पंजाब का टिकट बुक कर दें? @priyankagandhi
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 28, 2021
BJP ने ली चुटकी, कहा- पंजाब का टिकट बुक कर दें?
उत्तर प्रदेश बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से प्रियंका गांधी के लिए लिखा गया-‘प्रियंका वाड्रा जी, आप गलत टाइम पर यूपी आ गईं हैं. ये टाइम तो पंजाब जाने का था. पंजाब का टिकट बुक कर दें?’बीजेपी के साथ-साथ अन्य दलों के नेता भी कांग्रेस में फिर हुई इस हलचल पर चुटकी ले रहे है. सितंबर में यूपी में प्रियंका गांधी का यह दूसरा दौरा है.
13 सितंबर को किया था अपना पांच दिवसीय दौरा पूरा
13 सितंबर को, उन्होंने उत्तर प्रदेश के अपने पांच दिवसीय दौरे को समाप्त किया, जिसके दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले साल के चुनावों के लिए चौबीसों घंटे काम करने का आह्वान किया. उन्होंने रायबरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए समय पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बोले शिवपाल यादव, हमने कर ली कोशिश अब उनकी बारी
ये भी पढ़ें: CM योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे 1.23 लाख स्मार्ट फोन, बोले- स्मार्टनेस ही होनी चाहिए आपकी पहचान