
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद और अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद यहां तालिबान की नई सरकार बनने की तैयारियां तेज हो गई हैं. चरमपंथी संगठन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के मुताबिक, नई अफगान सरकार के गठन की घोषणा शुक्रवार को की जानी थी, लेकिन अब इसमें एक दिन की देरी हो गई है. मुजाहिद ने कहा कि नई सरकार के गठन का ऐलान अब शनिवार को की जाएगी. सूत्रों ने कहा कि कतर स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के अध्यक्ष मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के तालिबान सरकार के प्रमुख होने की संभावना है.