
- आईपीएल 2021 सीजन में जीत की तलाश कर रही सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार फिर निराशा हाथ लगी. शारजाह में पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को सिर्फ 125 के स्कोर पर रोक दिया. जेसन होल्डर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. लेकिन पूरे सीजन की तरह एक बार फिर हैदराबाद की बल्लेबाजी ने धोखा दिया. पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी के आगे हैदराबाद सिर्फ 120 रन बना सकी और 5 रन से मैच हार गई. इस मैच में पंजाब की जीत के कारण ये रहे- (Photo: IPL/BCCI)
- पावरप्ले में धीमी शुरुआत- हैदराबाद के सामने लक्ष्य सिर्फ 126 रनों का था, लेकिन खराब फॉर्म से गुजर रही इस टीम के लिए ये भी भारी पड़ा और उसका बड़ा कारण पावरप्ले में घटिया शुरुआत रही. टीम ने पहले 3 ओवरों में ही दो विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, ऐसा कई बार होता रहा है कि टीमें पावरप्ले में जल्दी विकेट गंवा देती हैं, लेकिन तेजी से कुछ रन बटोर लेती हैं. हैदराबाद इसमें नाकाम रही. 6 ओवरों में हैदराबाद के बल्लेबाज सिर्फ 20 रन बना सके, जो टीम के इतिहास में पावरप्ले में सबसे खराब स्कोर है. (Photo: IPL/BCCI)
- शमी का घातक स्पैल- टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना चुके शमी ने इस संभवतः इस सीजन का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. शमी ने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को चलता किया. तीसरे ओवर में फिर से लौटे शमी ने सबसे तगड़ा झटका देते हुए केन विलियमसन को बोल्ड किया, जिससे हैदराबाद की पारी उबर नहीं सकी. शमी का ये ओवर मेडन रहा. शमी ने लगातार तीसरा ओवर कराया और उसमें सिर्फ 3 रन दिए. कुल मिलाकर अपने 4 ओवरों में शमी ने 14 रन देकर 2 विकेट झटके. (Photo: IPL/BCCI)
- बिश्नोई की गुगली में उलझा हैदराबाद- पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पाने वाले युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बीच के ओवरों में हैदराबाद को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. बिश्नोई ने खास तौर पर अपनी गुगली से कहर बरपाया. अपने पहले ही ओवर में बिश्नोई ने मनीष पांडे को गुगली पर बोल्ड किया. फिर तीसरे ओवर में केदार जाधव और अब्दुल समद को पवेलियन लौटा दिया. 4 ओवरों में बिश्नोई ने सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट झटके. (Photo: IPL/BCCI)
- आखिरी दो ओवर- हैदराबाद के लिए लक्ष्य मुश्किल होता जा रहा था और आखिरी दो ओवरों में 22 रनों की जरूरत थी. फिर भी क्रीज पर जेसन होल्डर थे, जो 4 छक्के उड़ा चुके थे. ऐसे में 19वां ओवर कराने आए अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 4 रन दिए और एक विकेट झटका. इसके बाद आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे और अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे नाथन एलिस को जिम्मेदारी मिली. एलिस की दूसरी गेंद पर होल्डर ने छक्का जड़ दिया. लेकिन एलिस ने वापसी की और अगली 4 गेंदों पर सिर्फ 4 रन देते हुए टीम को जीत दिलाई. (Photo: IPL/BCCI)