
नरेंद्र गिरि की मौत के मामले (Mahant Narendra Giri Suicide case) में उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है (UP Government Demands CBI Investigation). यूपी सरकार की तरफ से इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए और संत समाज के आग्रह पर यह फैसला लिया गया है. महंत नरेंद्र गिरि की मौत की घटना से संत समाज स्तब्ध है. जिसके बाद से ही उनकी ओर से इस मामले में CBI जांच की मांग की जा रही थी.
मामले में बुधवार को मुख्य आरोपी आनंद गिरि (Anand Giri) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब तक पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि और आद्या तिवारी को गिरफ्तार किया है. वहीं मंगलवार को प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन भी किया था. जिसके बाद आज बुधवार को एसआईटी ने महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में तैनात चारों गनरों से भी गहन पूछताछ की.
प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि जी की दुःखद मृत्यु से जुड़े प्रकरण की मा. मुख्यमंत्री जी के आदेश पर सी.बी.आई. से जाँच कराने की संस्तुति की गई l
— HOME DEPARTMENT UP (@homeupgov) September 22, 2021
प्रयागराज पुलिस से किया था जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का अनुरोध
दरअसल पुलिस को महंत नरेंद्र गिरि के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था. नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं दुखी होकर आत्महत्या करने जा रहा हूं. नोट में आगे लिखा था कि मेरी मौत की जिम्मेदारी आनंद गिरि, हनुमान मंदिर के पुजारी अद्या तिवारी और संदीप तिवारी की है. मेरा प्रयागराज के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध है कि मेरी मौत के जिम्मेदार उपरोक्त लोगों पर कार्रवाई की जाए. ताकि मेरी आत्मा को शांति मिल सके.
संत समाज की मौजदूगी में दी गई महंत नरेंद्र गिरि को भू समाधि
वहीं बुधवार को महंत नरेंद्र गिरि को भू समाधि दे दी गई. बाघंबरी गद्दी मठ में महंत के पार्थिव शरीर को भू समाधि दी गई. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में इसी जगह पर भू समाधि की इच्छा जताई थी. भू समाधि के दौरान साधु को समाधि वाली स्थिति में बिठाकर ही उन्हें विदा दी जाती है. जिस मुद्रा में उन्हें बिठाया जाता है, उसे सिद्ध योग की मुद्रा कहा जाता है. आमतौर पर साधुओं को इसी मुद्रा में समाधि देते हैं. महंत नरेंद्र गिरि की भी इसी तरह समाधि दी गई है. इस दौरान भारी संख्या में जुटे संतों ने उन्हें हाथ जोड़ कर विदाई दी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि अर्पित की थी, इस दौरान सीएम भावुक नजर आए थे. वहीं आज समाधि के मौके पर संत समाज और मंहत गिरि के शिष्य मौजदू रहे.