
कुछ लोग अनोखी चीजों को देखने के लिए दुनियाभर में स्थित म्यूजियम और चिडि़याघर जाते हैं. जहां हमें कई प्रकार के खतरनाक और अनोखे जानवर पिंजरे में देखने को मिलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे चिडि़याघर के बारे में सुना है जहां इंसानों को पिंजरे में बंद किया जाता हो और जानवर खुलेआम घूमते हो. अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे चिड़ियाघर के बारे में बताने जा रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं चीन के लेहे लेदु वाइल्डलाइफ जू के बारे में, यहां पर जानवर खुलेआम घूमते हैं और यहां घूमने वाले लोग पिंजरे में बंद होकर जीव-जंतुओं को देखते हैं. ये अनोखा चिड़ियाघर चीन के चौंगक्विंग शहर में स्थित है. चीन का यह चिड़ियाघर साल 2015 में खोला गया था. लेहे लेदु वाइल्डलाइफ जू नाम के चिड़ियाघर में इंसानों को जानवरों के करीब जाने का अनोखा मौका मिलता है.
सुरक्षा का रखा जाता है पूरा इंतजाम
यहां आने वाले टूरिस्ट जानवरों को अपने हाथों से खाना भी खिला सकते हैं. इंसानों से भरे पिंजरों को जानवरों के आसपास ले जाया जाता है, मतलब शिकारी के शिकार को पिंजरे में रखकर ललचाया जाता है. खाने की लालच में जानवर पिंजरे के पास आते हैं और कभी-कभी पिंजरे के ऊपर भी चढ़ जाते हैं.
चिडि़याघर के संरक्षकों का कहना है कि वह अपने दर्शकों को सबसे अलग और रोमांचकारी अनुभव प्रदान करवाते हैं. इस चिडि़याघर में सुरक्षा को लेकर लोगों को सख्त निर्देश दिए जाते हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इसके अलावा भी यहां सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम किये गये हैं. कैमरों से पिंजरों और जानवरों पर 24 घंटे निगाह रखी जाती है और आपातकाल स्थिति में 5-10 मिनट में मदद पहुंचाई जा सकती है. आपकी बता दें कि इस चिड़ियाघर में आप शेर, बंगाल टाइगर, सफेद बाघ, भालू जैसे खतरनाक जानवरों को नजदीक से आसानी से देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड से जिस मकान का भरवा रही थी किराया, गर्लफ्रेंड खुद ही निकली उसकी मालकिन
यह भी पढ़ें: नर्स ने कोरोना वैक्सीन की खाली शीशियों का किया गजब इस्तेमाल, बनाया लाइट से जगमगाता झूमर
यह भी पढ़ें: एक साथ दो लड़कियों से इश्क कर बैठा लड़का, पंचायत ने सिक्का उछाला और टॉस कर किया समस्या का निपटारा