
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में चल रही क्रिकेट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में अर्द्धशतक जमाने के बाद रोहित ने ओवल मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ दिया है. रोहित के शतक पूरा करने का अंदाज भी निराला रहा. उन्होंने शानदार छक्के के साथ अपना टेस्ट शतक पूरा किया. रोहित के सेंचुरी मारते ही सोशल मीडिया पर भी उसकी चर्चा शुरू हो गयी. क्रिकेट लवर्स और रोहित के फैन्स इस शतक का जश्न मनाने में जुटे हैं.
ओवल मैदान पर मारा गया यह शतक रोहित का विदेशी जमीन पर पहला टेस्ट शतक है. इससे पहले उन्होंने विदेशों में टेस्ट में कभी शतक नहीं जमाया था. रोहित के शतक पूरा करने का अंदाज भी निराला रहा. उन्होंने 64वां ओवर फेंक रहे मोइन अली की गेंद पर शानदार छक्के के साथ अपना टेस्ट शतक पूरा किया. यह तीसरी बार है जब रोहित ने छक्का लगाकर टेस्ट में शतक पूरा किया है. रोहित ने अपना पहला टेस्ट मैच कोलकाता में नवंबर 2013 में खेला था लेकिन तब से लेकर अभी तक वह टेस्ट में विदेशी जमीन पर शतक नहीं लगा पाए थे. इस कमी को रोहित ने इस बार इंग्लैंड में सात साल बाद पूरा किया.
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के चाहनेवाले और तमाम इंडियन क्रिकेट लवर्स इस वक्त सेलिब्रेशन के मूड में हैं. लोग ना सिर्फ इस जबरदस्त शतक के लिए रोहित की तारीफों के पुल बांध रहे हैं बल्कि भारत की जीत की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग ना सिर्फ रोहित के छक्का मारकर सेंचुरी पूरी करने का वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं बल्कि उसपर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. ट्विटर पर #RohitSharma #RohitSharmaCentury भी ट्रेंड कर रहा है और लोग अपने-अपने अंदाज में ‘हिटमैन’ रोहित को बधाइयां दे रहे हैं. ना सिर्फ आम क्रिकेट फैन्स बल्कि तमाम क्रिकेटर्स भी रोहित शर्मा को इस शतक की मुबारकबाद दे रहे हैं.
क्रिकेट फैंस-
Indian fans to Rohit Sharma
#ENGvIND #RohitSharma pic.twitter.com/nA0s1h4S4w
— CricTracker (@Cricketracker) September 4, 2021
ओवरसीज़ सेंचुरी-
Rohit Sharma Right now : pic.twitter.com/I4kEsD5KgW
— ๖ۣۜℜi†ik
(@ritik2201raj) September 4, 2021
First century outside India for the Hitman.He gets there with a monster six over long on. Excellent innings by #RohitSharma
![]()
#INDvsEND pic.twitter.com/AMIQYqBk0x
— Vipul Srivastava (@VipulSr12748984) September 4, 2021
शानदार, जबरदस्त-
Shaandar Zabardast Zindabad.
When the going gets tough the tough get going. Outstanding first overseas Test hundred from #RohitSharma .
Class ! pic.twitter.com/aw3NYCuO5y— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 4, 2021
ग्रेट इनिंग-
Another great Innings by HiTMAN Rohit hittt century #IndvsEng #RohitSharma pic.twitter.com/lagTURTTLP
— Pramodhkumar (@CPramodhs) September 4, 2021
हेटर-
Haters after Rohit Sharma scores first overseas test century be like : pic.twitter.com/b2Adpw0msh
— ๖ۣۜℜi†ik
(@ritik2201raj) September 4, 2021
मोमेंट-
What a moment for @BCCI and @ImRo45 #ENGvIND #RohitSharma #oval #Ovaltest #cricket #testcricket #pavilion pic.twitter.com/vQX6fF3nNH
— jas kalra (@jaskalra99) September 4, 2021
रोहित शर्मा (127) के बेहतरीन शतक के अलावा चेतेश्वर पुजारा (61) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने ओवल मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर 171 रनों की बढ़त ले ली है. भारत ने मैच के तीसरे दिन का अंत अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 270 रनों के साथ किया.