
फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैजू बावरा काफी समय से खबरों में बनी हुई है.इस फिल्म की कास्ट को लेकर कई बड़े एक्टर्स का नाम आया. जिसमें रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनने की खबर जोरों पर थी.लेकिन संजय ने फिल्म में रणबीर कपूर नहीं बल्कि रणवीर सिंह के नाम पर मुहर लगाकर सबको चौंका दिया था. वहीं दीपिका ने भी इस फिल्म से कर लिया था किनारा.ऐसे में कई तरह की खबरें सामने आईं की दीपिका और रणबीर कपूर क्यों फिल्म का हिस्सा नहीं बने पर अब आई है एसएलबी की ड्रीम प्रोजेक्ट का पार्ट न बनने पर एक बड़ी खबर.
इस कारण से रणबीर कपूर हुए थे आउट और रणवीर सिंह इन
बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर को फिल्म ऑफर्स तो की गई थी.लेकिन बताया जाता है जब आरके ने संजय लीला के साथ फिल्म। सांवरिया की थी तो दोनों के बीच के केमिस्ट्री खास नहीं रही थी. इसी वजह से रणबीर ने सोच लिया था कि वो कभी संजय लीला भंसाली की फिल्म साइन नहीं करेंगे.साथ ही उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में कुछ खबर हुई तो उन्हें वो भी खास पसंद नहीं आई.तो उनका संजय के साथ काम न करने का इरादा और पक्का हो गया और उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था पर सोर्स का कहना है कि
दीपिका ने फीस नहीं बल्कि इस वजह से किया संजय की फिल्म को ना
पहले कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह की फिल्म में एंट्री होते ही दीपिका पादुकोण ने संजय से रणवीर सिंह जितनी फीस मांगकर संजय को नाराज कर दिया था और इस वजह से दीपिका की इस फिल्म से छुट्टी हुई थी पर सूत्रों की मानें तो सिम्बा, गली बॉय, पद्मावत की सफलता के बाद और 83, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, शंकर की फिल्मों के साथ एक जबरदस्त लाइन अप होने के बाद, रणवीर ने अपनी मार्केट वैल्यू काफ़ी बढ़ा दी है.तो ऐसे सय में दीपिका का रणवीर के समान वेतन की मांग करने का कोई सवाल ही नहीं उठता और न ही कोई भी निर्माता इतनी फ़ीस दे पाएगा.ऐसे में ये सिर्फ महज अफवाह है जबकि अपने संजय लीला से दीपिका के इंकार की वजह उनकी डेट्स शड्यूल है. बताया जा रहा है भंसाली बैजू बावरा की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन उस दौरान दीपिका ॠतिक के साथ फ़ाइटर की शूटिंग में बिजी है । जाहिर तौर पर दीपिका फ़ाइटर की शूटिंग पहले करेंगी.ऐसे में उन्हे न चाहते हुए भी अपने पसंदीदा निर्देशक को ना करना पड़ा.
इस फिल्म में दिखेगी दीपवीर की जोड़ी
आपको बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला- रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह जल्द ही कपिल देव की बायोपिक 83 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ में नजर आने वाले हैं. वह कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें :- ‘कबीर सिंह’ फेम निकिता दत्ता पहुंची स्वर्ण मंदिर, पोस्ट शेयर करके लिखी ये खास बात