
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में सविता भाटी (Savita Bhati) के जाने के बाद ट्रिपल टेस्ट को सबसे पहले पूरा करते हुए नैनीताल की शक्ति प्रभाकर (Shakti Prabhakar) ने आज हॉटसीट अपने नाम कर ली. शक्ति एक टीचर हैं और वह बच्चों को लेबर लॉ पढ़ाती हैं. उनके हॉटसीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें कहा कि उनका बचपन भी नैनीताल में गुजरा है क्योंकि उनकी पढ़ाई वही हुई है. यह सुनकर शक्ति ने उन्हें कहा कि क्या वह नैनीताल कभी गए हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए बिग बी ने कहा कि नहीं वो कई सालों से नैनीताल नहीं गए हैं.
अमिताभ बच्चन का जवाब सुनकर शक्ति ने उन्हें कहा कि बिग बी को अब नैनीताल आना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह जरूर आएंगे अगर शक्ति उन्हें नैनीताल घुमाने के लिए तैयार हो तो. शक्ति भी उन्हें नैनीताल दिखाने तुरंत राजी हो गई. आपको बता दें, शक्ति की मां को उनकी शादी की फिक्र है. सोनी टीवी द्वारा दिखाए गए वीडियो में उनकी मां उन्हें शादी के लिए लड़कों के फोटोज दिखाती हुई नजर आईं. अमिताभ बच्चन ने जब यह वीडियो देखा तब उनकी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी.
पहली लाइफ लाइन का 10 हजार के सवाल के लिए किया इस्तेमाल
10 हजार के लिए शक्ति ने पहली लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. शक्ति को पौराणिक कथाओं पर आधारित सवाल पूछा गया था. उन्हें पूछा गया कि हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार, इन में से कौन भगवान विष्णु का अवतार नहीं थे. इस सवाल के जवाब के तौर पर उनके पास कृष्ण, वामन, नटराज और परशुराम यह चार पर्याय थे. शक्ति ने इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. ऑडियंस ने नटराज यह पर्याय का चयन करते हुए शक्ति को 10 हजार की राशि जितवा दिए.
गलत दिया 6 लाख के सवाल का जवाब
6 लाख के लिए शक्ति को पूछा गया था कि भारत के किस वायसराय की हत्या अंडमान में काला पानी की सजा काट रहे अफगान कैदी शेर अली अफरीदी ने की थी? इस सवाल के जवाब के लिए भी शक्ति के सामने 4 पर्याय थे. लार्ड मेयो, लार्ड कर्जन, लार्ड लेपियर और लार्ड लिटन इन पर्यायों में से शक्ति ने लार्ड लेपियर का चयन किया जो बिलकुल गलत था. इस सवाल का सही जवाब था लार्ड मेयो. हालांकि गलत जवाब देने पर भी शक्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ, उन्होंने 3 लाख 20 हजार की कमाई की.
यह भी पढ़ें
TV की नागिन सुरभि चंदना ने बोल्ड अंदाज में उड़ाए फैंस के होश, इंस्टाग्राम पर शेयर की Photos