
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) कोई आम मंच नहीं है, ये है ज्ञान का मंच जहां जीत सिर्फ ज्ञान की होती है. आज के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही खास हुआ. आज शो पर किन्नरी जोशी 3 लाख 20 हजार रुपए जीतकर घर चली गईं, जिसके बाद हॉटसीट पर जगह बनाई मुंबई में रहने वाले बैंकर आशुतोष शुक्ला ने आशुतोष इस खेल को खलने के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. जहां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस जोड़ी से खूब बात चीत भी की.
शो के दौरान आशुतोष ने बताया कि वो अपनी पत्नी से काम के चक्कर में अलग रहते हैं. उनकी पत्नी की पोस्टिंग लखनऊ में है और उनकी पोस्टिंग मुंबई में है. जिस वजह से ये दोनों ही पति-पत्नी अपनी 4 साल की बच्ची से दूर रहते हैं. अमिताभ बच्चन को इनकी ये व्यथा सुनकर बड़ा ही दुख हुआ लेकिन जिस तरह से आशुतोष ने इस खेल को खेलने की शुरुआत की उसे देखते हुए सभी को लगा की आज वो यहां से बड़ी राशी जीतकर जाएंगे, लेकिन 25 लाख के सवाल पर उन्होंने एक गलत जवाब दिया और वो 3 लाख 20 हजार रुपए जीतकर अपने घर लौट गए. चलिए जानते हैं वो कौन सा सवाल था जिसपर आशुतोष ने गलत जवाब दिया और वो 25 लाख रुपए नहीं जीत पाए, जिस दौरान आशुतोष इस सवाल को खेल रहे थे उस वक्त उनके पास कोई भी लाइफ लाइन नहीं बची थी.
अमिताभ बच्चन ने आशुतोष से पूछा था कि
गाइसाल ट्रेन दुर्घटना के बाद नैतिक आधार पर किस रेल मंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया था ?
A). लाल बहादुर शास्त्री
B). सी के जाफर शरीफ
C). नितेश कुमार
D). ललित नारायण मिश्र
इस सवाल का जवान देने के दौरान आशुतोष को लग रहा था कि इस प्रश्न का सही जवाब लाल बहादुर शास्त्री होगा लेकिन ऐसा नही था, अमिताभ बच्चन ने बताया कि इसका सही जवाब नितेश कुमार है, जहां इस हादसे में 280 लोगों की जान चली गई थी. इस एक गलत जवाब ने आशुतोष का सफर इस खेल में यहीं खत्म कर दिया.
आशुतोष के बाद अब हॉटसीट पर कल्पना संजीब दत्ता बैठ चुकी हैं, कल्पना यहां अपने पति संजीब दत्ता के साथ पहुंची हैं. जहां उन्होंने समय खत्म होने से पहले तक 2 हजार रुपए जीत लिए हैं. आगे का खेल कल्पना संजीब दत्ता, अमिताभ बच्चन के साथ कल खेलने वाली हैं.
यह भी पढ़ें :- KBC 13 : 3 लाख 40 हजार रुपए जीतकर घर लौटीं किन्नरी जोशी, इस सवाल का दिया गलत जवाब