
IPL 2021 Purple Cap: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लीग राउंड के अब तक 34 मुकाबले हो चुके हैं. बुधवार को लीग का 34वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इडियंस के बीच खेला गया. यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के साथ अंकतालिका में बदलाव देखने को मिले हैं.
अपनी टीम को खिताब जिताने के अलावा जिस एक चीज पर गेंदबाजों की नजरें होती हैं वह है पर्पल कैप. आईपीएल के पहले सीजन से गेंदबाजों को यह खास इनाम दिया जाता है जिसके लिए उन्हें जमकर पसीना बहाना पड़ता है. हर सीजन के अंत में यह पर्पल कैप उस गेंदबाज को दी जाती है जिसने लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए होते हैं. पिछले साल यह कैप दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के सिर पर सजी थी जिन्होंने 17 मैंचों 30 विकेट लिए थे.
34 मैचों के बाद यह है पर्पल कैप के दावेदारों की स्थिति
पहले सीजन के अंत में आरसीबी के हर्षल पटेल सात मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे थे. दूसरे फेज के पांच मुकाबलों के बाद भी स्थिति ऐसी ही है. हर्षल पटेल ने दूसरे फेज में केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में कोई विकेट नहीं लिया था लेकिन वह अब तक पर्पल कैप पर कब्जा रखने में कामयाब रहे हैं. गुरुवार को कोलकाता और मुंबई के बीच हुए मुकाबले के बाद टॉप-5 में बदलाव देखने को नहीं मिला है.
यह है पर्पल कैप के टॉप-5 बॉलर
1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) – 8 मैच 17 विकेट-
2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)- 8 मैच 14 विकेट
3. क्रिस मौरिस (राजस्थान रॉयल्स)- 7 मैच 14 विकेट
4. अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- 7 मैच 12 विकेट
5. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)- 7 मैच 10 विकेट
पर्पल कैप की पूरी लिस्ट यहां देखें