
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच लीग का 40वां मुकाबला खेला गया. इस मैच के साथ ही प्लेऑफ की रेस काफी दिलचस्प हो गई है. अंकतालिका के साथ ही इस मुकाबले का असर पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस पर देखने को मिलता है. जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है वैसे ही ऑरेंज कैप की रेस भी और दिलचस्प होती जा रही है.
आईपीएल में हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह टीम को जीत दिलाए लेकिन इसके साथ ही उसकी कोशिश होती है कि वह पर्पल कैप पर भी कब्जा करे. आईपीएल में किसी भी गेंदबाज के लिए पर्पल कैप उसका सबसे बड़ा अवॉर्ड होता है. हर सीजन के अंत में यह उस खिलाड़ी को दी जाती है जिसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हों. वहीं लीग के दौरान हर मुकाबले के बाद यह कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है जो उस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में टॉप स्थान पर होता है. आईपीएल के पिछले सीजन में पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के सिर पर सजी थी, जिन्होंने 17 मैंचों 30 विकेट लिए थे.
40 मुकाबलों बाद यह है स्थिति
सीजन के पहले हाफ के अंत में आरसीबी के हर्षल पटेल सात मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे रहे थे. अब दूसरे हाफ में भी उन्होंने किसी को खुद से आगे निकलने का मौका नहीं दिया है.
यह है पर्पल कैप के टॉप-5 बॉलर
1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 10 मैच, 23 विकेट
2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)-10 मैच, 15 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)-10 मैच, 14 विकेट
4.क्रिस मौरिस (राजस्थान रॉयल्स)- 9 मैच, 14 विकेट
5. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)-10 मैच, 13 विकेट
यहां देखें पर्पल कैप की पूरी लिस्ट