
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लीग राउंड के अब तक 35 मुकाबले हो चुके हैं. लीग का 35वां मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया. यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां चेन्नई ने छह विकेट से जीत हासिल की. इससे पहले इस सीजन में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब भी चेन्नई ने बाजी मारी थी.
हर खिलाड़ी चाहता है कि वह अपनी टीम को जीत दिलाए. गेंदबाजों की भी कोशिश रहती है कि वह बल्लेबाजों के दबदबे वाले इस प्रारूप में अपनी टीम की जीत में अहम रोल निभाए. अपनी टीम को खिताब जिताने के अलावा जिस एक चीज पर गेंदबाजों की नजरें होती हैं वह है पर्पल कैप. आईपीएल के पहले सीजन से गेंदबाजों को यह खास इनाम दिया जाता है जिसके लिए उन्हें जमकर पसीना बहाना पड़ता है. हर सीजन के अंत में यह पर्पल कैप उस गेंदबाज को दी जाती है जिसने लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए होते हैं. पिछले साल यह कैप दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के सिर पर सजी थी जिन्होंने 17 मैंचों 30 विकेट लिए थे. सीजन के बीच में भी इस कैप के हकदार बदलते रहते हैं.
35 मैचों के बाद यह है पर्पल कैप के दावेदारों की स्थिति
सीजन के पहले हाफ के अंत में आरसीबी के हर्षल पटेल सात मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे थे. दूसरे फेज में भी उनका जलवा जारी है. हर्षल पटेल ने दूसरे फेज में सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में – विकेट लिए और पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है. लेकिन चेन्नई और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यह है पर्पल कैप के टॉप-5 बॉलर
1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) – 9 मैच 19 विकेट-
2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)- 9 मैच 14 विकेट
3. क्रिस मौरिस (राजस्थान रॉयल्स)- 8 मैच 14 विकेट
4. अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- 7 मैच 12 विकेट
5. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)- 8 मैच 11 विकेट
ये भी पढ़ें-