
बॉलीवुड में अपने संगीत के दम पर फैंस के बीच राज करने वाले आदेश श्रीवास्तव (adesh shrivastava)को भला कोई कैसे भूल सकता है. आदेश श्रीवास्तव का जन्म 4 सितंबर 1964 को जबलपुर में हुआ था. आदेश ने कई कठिनाइयों का सामने करने के बाद बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई थी. बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने देने वाले आदेश श्रीवास्तव ने महज 51 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा था.
आदेश का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. बॉलीवुड में आदेश ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया था. उनके हर एक गाने को फैंस ने हमेशा ही पसंद किया था. आदेश को पहला ब्रेक 1993 में फिल्म ‘कन्यादान’ से मिला था. आइये उनके जन्मदिन पर अपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.
आदेश की शादी
आदेश के पिता रेलवे में सुपरिटेंडेंट और मां एक कॉलेज में लेक्चरर थीं. आदेश की बचपन से ही संगीत में काफी रुचि थी जिसकी वजह से उन्होनें जस्दी ही संगीत की दुनिया में कदम रख दिया था. संगीतकार की पत्नी विजेता पंडित हैं. विजेता एक फेमस एक्ट्रेस हैं.
आदेश के शौक
कहा जाता है कि आदेश श्रीवास्तव को ड्राइविंग का काफी ज्यादा शौक था. यही कारण था कि अक्सर वह अलग-अलग गाड़ियां से ड्राइव करते हुए दिखाई देते थे,उन्होंने हमर और बैंटले ड्राइव करते हुए अपनी फोटो भी फेसबुक पर शेयर की थी.
आदेश ने हॉलीवुड में भी कमाया था नाम
बॉलीवुड में भले दर्द से भरे नगमे ज्यादा बॉलीवुड फैंस को दिए हों, लेकिन उन्होंने अपने गानों की छाप हर किसी के ऊपर बहुत ही गहरी छोड़ी थी. अपने गाने से आदेश श्रीवास्तव ने इतना नाम कमाया की उन्हें हॉलीवुड से भी कई ऑफर आने लगे.आपको बता दें कि आदेश ने शकीरा, एकॉन समेत कई हस्तियों के साथ गाने गए थे.
कैंसर ने तोड़ा
साल 2010 का वो वक्त था जब आदेश को कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया था. कैंसर का इलाज करवाने के लिए वह अमेरिका भी गए थे. विदेश से वापस आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ती गई और वह कुछ दिनों तक अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती रहे थे. अंतिम दिनों में आदेश को आर्थिक तंगी तक का सामना करना पड़ा था. विजेता को पति के इलाज के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.सबसे दुख की बात तो यह की साल 2015 में अपने जन्मदिन के यानी कि 4 सितंबर के दूसरे दिन 5 सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई थी.
आदेश के गाने
आपको बता दें कि आदेश श्रीवास्तव ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए लेकिन उनके दर्द वाले गानों की धुन दिल में उतर जाती है. आइए सुनते हैं आदेश के कुछ दिल छू जाने गाने…