
कोरोनोवायरस मामलों के कारण बॉर्डर बंद होने के बाद भारत में फंसे 190 पाकिस्तानी नागरिक रविवार को अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) से अपने घर चले गए. ये सभी पाकिस्तानी नागरिक भारत के अलग-अलग राज्यों में मंदिरों और गुरुद्वारों में दर्शन और पूजा करने के लिए आए थे. सभी पाकिस्तानी नागरिकों की मेडिकल जांच की गई और उनके देश वापस जाने से पहले उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया गया. कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने कहा कि वो एक साल से ज्यादा समय के गैप के बाद स्वदेश लौटने में सक्षम होकर बहुत खुश हैं.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले कांजी राम ने भारतीय अधिकारियों की हर संभव मदद के लिए उनकी सराहना की. साथ ही कहा कि भारत सरकार यात्रा दस्तावेजों को पूरा करने में मदद करने के अलावा उन्हें मुफ्त भोजन, दवाएं, मेडिकल इलाज और आश्रय उपलब्ध कराया. इसी साल अप्रैल महीने में कोरोना की वजह से भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लेने से पाकिस्तान ने इनकार कर दिया था. लॉकडाउन में फंसे लोगों का वीजा खत्म होने के कारण अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते उन्हें अपने वतन पाकिस्तान जाना था. पाकिस्तानी सरकार ने अपने ही लोगों को पाकिस्तान में प्रवेश करवाने से मना कर दिया था. पाकिस्तान की सरकार ने करोना महामारी के प्रकोप के कारण इस पर रोक लगा दी थी.
Punjab: 98 Pakistani Hindus, who came to India on pilgrimage 1.5 years ago & got stranded due to COVID restrictions, returned via Attari-Wagah border today
“They were scheduled to return on Sept 3 but were turned back as they didn’t have RT-PCR test report,”says protocol officer pic.twitter.com/gSvwprXlbD
— ANI (@ANI) September 5, 2021
इसी साल जून महीने में पाकिस्तान से लौटे थे 300 से ज्यादा भारतीय
इससे पहले इसी साल जून महीने में कोरोना महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण पाकिस्तान में महीनों से फंसे रहने के बाद लगभग 300 से ज्यादा भारतीय अमृतसर में वाघा-अटारी बॉर्डर से वापस भारत लौटे. स्टूडेंट्स, लॉन्ग टर्म वीजा होल्डर्स, उनके रिश्तेदारों समेत 360 भारतीय नागरिकों और वैध वीजा वाले 50 पाकिस्तानी नागरिकों की एक टुकड़ी ने पंजाब में प्रवेश किया.
Punjab: 360 Indians & 50 NORI (No Obligation to Return to India) visa holders, who were stranded in Pakistan due to COVID restrictions, returned via Attari-Wagah border yesterday, Protocol Officer (Police) Arunpal Singh said pic.twitter.com/DFfqrBA2oD
— ANI (@ANI) June 28, 2021
वहीं पिछले साल नवंबर में भारत से 107 पाकिस्तानी नागरिक और 88 NORI वीजा धारक, 75 भारतीय और NORI वीजा धारकों के 7 पति/पत्नी को पाकिस्तान से भारत वापस लाया गया. भारत में कोविड की घातक दूसरी लहर के बाद इस साल मार्च में ये सुविधा रोक दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Punjab: कोरोना महामारी की वजह से पाकिस्तान में फंसे 300 से ज्यादा भारतीय वापस स्वदेश लौटे