
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के पास से बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को एक तेल कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हथियार के बल पर 12 लाख रुपए लूट लिए. घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली के न्यू कोडली के रहने वाले व्यापारी प्रवीण गर्ग का रिफाइंड आयल का कारोबार है.
प्रवीण गर्ग ने बताया कि उनका सेल्समैन सुखबीर गुरुवार को अलग-अलग दुकानों से पैसा इकट्ठा करके स्कूटी पर सवार होकर हाजीपुर अंडरपास के पास से गुजर रहा था कि इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हथियारबंद तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उसे रोक लिया. रोकने के बाद बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर स्कूटी की डिग्गी में रखे 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
अपर आयुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा. साथ ही कहा कि दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस की भूमिका की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर ये बात संज्ञान में आती है कि पुलिस की लापरवाही से ये घटना हुई है तो संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस आयुक्त ने थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: लुटेरों ने डायनामाइट से उड़ाया ATM, पुलिस को मौके से बिखरे मिले 6 लाख 72 हजार रुपए
ये भी पढ़ें- Bihar: मोतिहारी में श्मशान में झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने किया रेप, लूटे 10 हजार रुपए
(रिपोर्ट- भाषा)