
जापान की राजधानी टोक्यो में इन दिनों ओलिंपिक खेल चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) से जुड़े तरह-तरह के वीडियो छाए रहते हैं. इसी कड़ी में इजराइली स्विमर्स का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इसमें इजरायली स्विमर्स ने यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड गानों का क्रेज देश ही नहीं विदेश में भी है.
हाल ही में इजरायली टीम से स्विमर ईडन ब्लेचर (Eden Blecher) और शेली बॉबरिस्की (Shelly Bobritsky) आर्टिस्टिक स्विमिंग डूएट फ्री रूटीन प्रीलिमिनरी में कम्पीट किया. इस दौरान दोनों ने माधुरी दीक्षित के गाने ‘आजा नचले’ पर डांस करते हुए तैराकी की. उन दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों को इजराइली स्विमर्स के गाने की च्वाइस बेहद पसंद आई.
देखें वीडियो-
Thank you so much Team Israel for this!!! You have no idea how excited I was to hear and see this!! AAJA NACHLE!!! #ArtisticSwimming #Olympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/lZ5mUq1qZP
— 𝒜𝓃𝓃𝑒 𝒟𝒶𝓃𝒶𝓂 (@AnneDanam) August 4, 2021
Anne Danam नाम की यूजर ने ट्विटर पर इजराइली स्विमर्स का ये वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इसके लिए टीम इजराइल को बहुत-बहुत धन्यवाद. तुम्हें पता नहीं है कि मैं इसे सुनने और देखने के लिए कितनी उत्साहित थी. आजा नचले.’ हिंदी गाने पर इजरायली तैराकों का प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि विदेशों में भी लोग हिंदी फिल्मों और उनके गानों को पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.
इंडियन म्यूजिक पर स्विमिंग-
Israel
doing artistic swimming
on Indian music. Aaja Nachle#Tokyo2020 #ind #isr pic.twitter.com/a9kfHEZYZ6
— Shashank Shukla (@aye_its_Shanky) August 3, 2021
नच ले-
Nach le Nach le …used by team Israel for #ArtisticSwimming at #Olympics2020 @MadhuriDixit #BollywoodInspiredOlympians #AajaNachle pic.twitter.com/RQ7nThJsNG
— Collin DCunha (@collinDcunha) August 3, 2021
ये भी पढ़ें: कैब ड्राइवर को पीटने वाली लड़की ने अब दिया अजीबोगरीब तर्क, वायरल वीडियो देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन