
टाटा समूह की अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) बुधवार को 13.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. यह उपलब्धि हासिल करने वाली टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के बाद दूसरी कंपनी है.
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 3,612.8 रुपये प्रति शेयर पर खुला और लगभग 2.35 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के 3,697 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. बाद में कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 1.31 प्रतिशत बढ़कर 3,659.5 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. बुधवार को 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में भी यह सबसे ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ था.
रिलायंस के बाद देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 3,610 रुपये प्रति शेयर पर खुला और 52 सप्ताह के सबसे उच्चतम 3,697.75 रुपये प्रति शेयर के स्तर पहुंच गया. कारोबार की समाप्ति पर कंपनी के शेयर 1.43 प्रतिशत की बढ़त लेकर 3,665 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद टीसीएस दूसरी सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी है. मंगलवार को इन्फोसिस 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण को छूने वाली चौथी भारतीय कंपनी बन गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक के बाद इन्फोसिस इस मुकाम पर पहुंचने वाली देश की चौथी कंपनी है.
2025 में 25 प्रतिशत कर्मचारी आएंगे ऑफिस
मार्केट कैप के साथ ही टीसीएस रोजगार के अवसर मुहैया कराने में भी देश की अग्रणी कंपनी है. फिलहाल यहां 5 लाख के आसपास कर्मचारी काम करते हैं और यह देश की सबसे बड़ी इम्पलॉयर में से एक है. मनी कंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कंपनी के सीओओ एनजी सुब्रमण्यन ने कहा है कि हम 10 लाख कर्मचारियों वाली कंपनी बन सकते हैं.
इतने बड़े वर्क फोर्स के साथ काम करने वाली कंपनी के कैंपस फिलहाल खाली हैं. कोरोना महामारी के कारण ऑफिस आने वालों की संख्या सीमित है. सॉफ्टवेयर कंपनी ने कुछ साल तक कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) का विकल्प दे दिया है. सीओओ सुब्रमण्यन ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि 2025 में 25 प्रतिशत कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा.