
आईएफएस अधिकारी जनेश केन (IFS Officer Janesh Kane) तीन साल तक बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सचिवालय में सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोमवार को इसकी मंजूरी दी है.
Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of IFS officer Janesh Kain on deputation as advisor in the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Secretariat in Bejing for a period of 3 years
— ANI (@ANI) August 23, 2021
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.