
आर्यन खान (Aryan Khan) एक पॉपुलर अफगान एक्टर और सिंगर हैं जिन्होंने कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया है. लेकिन अब वह अपने एक गाने को लेकर मुसीबत में हैं. दरअसल, अफगानी सिंगर आर्यन खान का कहना है कि वह काफी मुसीबत में हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली है.
आर्यन ने कहा, ‘मैं प्राइम टारगेट हूं. मुझे धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि तुमने लोकतंत्र को सपोर्ट किया है और तुम अफगान की फोर्स को सपोर्ट कर रहे थे. उन्होंने मेरे साथ गलत बिहेव किया है. मेरे डॉक्यूमेंट्स ले लिए, लैपटॉप बैग और मोबाइन फोन मुझसे ले लिए हैं.’
‘आर्ट मेरा प्रोफेशन है और मैं अपने परिवार के लिए कमाता हूं. आर्यन ने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन रिसोर्स इनफॉर्मेशन ऑर्गेनाइजेशन से अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है.’
यहां पढ़ें आर्यन खान का ट्वीट read aryan khan tweet here

आर्यन खान का ट्वीट
आर्यन ने कहा, ‘अशरफ गनी के लिए गाना गाना डेथ वॉरंट बन गया. मेरे गानों में शांति के मैसेज होते हैं, लेकिन अफसोस कि यही मेरे लिए सजा बन गई. हमने अपनी मातृभूमि खो दी और बाकी सब कुछ भी. मैं ऐसे जाल में फंस गया हूं जहां मेरे प्रोफेशन की कोई इज्जत नहीं है.’
आखिर में आर्यन बोले, ‘हम सभी अफगान इस लड़ाई से मुश्किल में हैं और इससे हम थक गए हैं. मैं पहले कभी भी अपना देश छोड़ सकता था, लेकिन मैंने नहीं किया. लेकिन अब मुझसे इस देश की हालत नहीं देखी जा रही. लेकिन अब खुद को सुरक्षित करना होगा. एक अफगान आर्टिस्ट और पॉप सिंगर के पास कोई और ऑप्शन नहीं है क्योंकि वही उसका प्रोफेशन है. लेकिन अब जैसे कि तालिबान के स्पीकर ने कह दिया है कि सिनेमा, थिएटर, सिंगिंग और म्यूजिक अब अफगानिस्तान में नहीं होगा. अब मैं सिर्फ ह्युमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की मदद चाहता हूं.’
ये भी पढ़ें – टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को ड्रग्स मामले में NCB ने किया गिरफ्तार