
“No Regret, No Repentance, No Sorrow, No Grief.” ये शब्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह के थे, जिन्होंने बाबरी विध्वंस के बाद एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ये बात कही थी. कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके इस पुराने इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उनके फैंस और फॉलोअर्स ऊपर लिखी इन पंक्तियों के साथ ही कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का आज निधन हो गया. सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलते ही लोग ग़मगीन हो गए. उनके फैंस और फॉलोअर्स ना सिर्फ कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं बल्कि उनकी पुरानी तस्वीरों और वीडियो को भी शेयर कर रहे हैं. ऐसे में बाबरी विध्वंस के बाद न्यूज चैनल NDTV को दिए गए कल्याण सिंह के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.
वीडियो क्लिप हुआ वायरल
इसमें कल्याण सिंह एंकर के सवालों का जवाब देते हुए कह रहे हैं कि उन्हें ढांचा नहीं बचने का कोई अफसोस और गम नहीं है. ढांचे के टूटने का न कोई खेद, ना कोई पश्चाताप और ना कोई प्रायश्चित है. अब ना सिर्फ ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है बल्कि लोग उन्हें इन्हीं पंक्तियों के साथ अंतिम विदाई दे रहे हैं. लोग उन्हें हिंदुत्व का असली नेता बता रहे हैं. लोग ना सिर्फ इस वीडियो क्लिप को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.
देखें वीडियो-
No Regret, No Repentance, No Sorrow, No Grief. Jai Shri Ram
#KalyanSingh #Rammandir pic.twitter.com/mrUDjTqw6f
— कुंवर अजयप्रताप सिंह
(@iSengarAjayy) August 21, 2021
89 साल के कल्याण सिंह ने लखनऊ के संजय गांधी स्नात्कोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में अंतिम सांस ली. पिछले लंबे समय से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. आज सुबह से ही उनकी हालत नाजुक थी. डॉक्टर्स ने उन्हें डायलिसिस पर रखा हुआ था. सोशल मीडिया पर कल्याण सिंह की मौत की खबर आते ही दुःख की लहर दौड़ गयी. तमाम छोटे-बड़े नेताओं से लेकर आम जनता कल्याण सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: #RIPKalyanSingh: सोशल मीडिया पर इस तरह लोग कर रहे कल्याण सिंह को याद, पढें कौन क्या कर रहा ट्वीट