
आप आय दिन स्मार्ट फोन में आग लगने की खबर देखते-सुनते होंगे. हमेशा आपके जेब में रहने वाले इस डिवाइस में आग लगने की घटना जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर स्मार्ट फोन में आग क्यों लगती है और इससे बचाव के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं. अगर यूजर्स इन सावधानियों पर ध्यान दें तो किसी दुर्घटना से बच सकते हैं.
आज कल हर हाथ में मोबाइल है. अक्सर आपकी जेब में रहने वाला यह मोबाइल कई बार किसी न किसी वजह से ब्लास्ट कर जाता है तो कई बार आग लगने की घटना हो जाती है. हाल ही में अमेरिका में एक मोबाइल के फटने से फ्लाइट तक खाली करवानी पड़ी.
इन वजहों से होता है ब्लास्ट या लगती है आग
स्मार्ट फोन में आग लगने की संभावना वैसे तो काफी कम होती है, लेकिन इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी डिवाइस को इस्तेमाल कैसे करते हैं. अभी तक सामने आए मामलों में स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनियों ने यूजर्स की गलती का दावा किया है.
पहले ये जान लेते हैं कि आखिर मोबाइल फोन में ब्लास्ट होता क्यों है. जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैट्री में लगे इलेक्ट्रोड जब मिलते हैं तो बैट्री में गर्मी बढ़ जाती है. बढ़े हुए तापमान के कारण बैट्री में केमिकल रिएक्शन होता है. रिएक्शन लगातार होते रहते हैं और इस वजस से तापमान बढ़ जाता है. यहीं कारण है कि कई बार स्मार्ट फोन में आग लगने या ब्लास्ट की घटना देखने को मिलती है.
कुछ बातों का ध्यान रख कर सकते हैं बचाव
अब जान लेते हैं यूजर्स की गलतियों के बारे में, जिसके कारण आग या विस्फोट की आशंका बढ़ जाती है. कंपनियां सलाह देती हैं कि मोबाइल ओवरचार्जिंग से बचें. नकली चार्जर भी कई बार ऐसी घटनाओं का कारण बन जाते हैं. वहीं कई बार बड़ा क्रैक आने के बाद भी मोबाइल को इस्तेमाल करते रहना खतरनाक साबित हो सकता है.
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि मोबाइल को जिम्मेदारी पूर्वक इस्तेमाल करें और वेजह दबाव न डालें. वहीं नकली पार्ट्स के इस्तेमाल से बचने की सलाह भी दी जाती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यूज के दौरान स्मार्ट फोन का तापमान बढ़ने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए. ऐसे समय में सलाह दी जाती है कि यूजर्स फोन को स्विच ऑफ कर दें. इससे आप किसी भी अप्रिय घटना से बच सकते हैं.