
कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाडी सीजन 11 में आज अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली, वरुण सूद, महक चहल, अर्जुन बिजलानी और दिव्यांका त्रिपाठी को फियर फंदे से बचने के लिए बिजली के तारों से लटके हुए टैग्स को निकालने का चैलेंज दिया गया था.
इस टास्क में पानी के ऊपर लगाए हुए सर्किट पर घूमते हुए वहां लटके हुए बिजली के करंट से भरे हुए तारों से टैग्स निकालते हुए स्टंट परफॉर्म करना था. बिजली के झटके का असर महसूस हो इसलिए कंटेस्टेंट्स को पानी में डुबकी मारने के बाद ऊपर सर्किट पर चढाया गया था. इस टास्क को करते हुए अभिनव शुक्ला की हालत इतनी खराब हुई कि आखिर में वो शो के होस्ट रोहित शेट्टी का नाम लेकर चिल्लाने लगे.
अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली को बिजली की तारों वाला टास्क साथ मिलकर करना था. हालांकि निक्की हमेशा से ही खतरों के खिलाडी की कमजोर कड़ी रही हैं. इसलिए स्टंट को पूरा करने की जिम्मेदारी अभिनव के कंधे पर थी. जैसे-तैसे अभिनव ने एक टैग निकाल दिया लेकिन जब दूसरा टैग निकालने की बारी आई तब अभिनव शुक्ला बहुत जोर से चिल्ला पड़े.
उन्होंने रोहित शेट्टी को कहा कि ‘सर अभी तक मेरे बच्चे नहीं हुए हैं.’ अभिनव की यह बातें सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स और रोहित शेट्टी जोर जोर से हसने लगे.
Kuch hi der mein badhne wali hai aapke dilon ki dhadkan! Blame #RohitShetty for this pumping adrenaline! Tune in now to watch #KKK11 pic.twitter.com/KZppCu4YW0
— ColorsTV (@ColorsTV) August 14, 2021
कंटेस्टेंट अभिनव को करना पड़ा खेल को क्विट
हालांकि निक्की की वजह से यह खेल अभिनव को क्विट करना पड़ा. इतना ही नहीं निक्की की वजह से उन्हें फियर फंदा भी दिया गया. निक्की करंट लगने के डर उन्हें दिया गया चैलेंज पूरा करने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हुई. इतना ही नहीं निक्की अपने पार्टनर अभिनव को भी आगे बढ़ने से रोक रही थी. उनके इस रवैये को देख अर्जुन बिजलानी से लेकर वरुण सूद तक सभी कंटेस्टेंट्स और रोहित शेट्टी सभी उनसे नाराज नजर आए लेकिन निक्की को उसकी बिलकुल भी फिक्र नहीं थी.
Zor ka jhatkaa hayee zooron se laga! #KKK11 pic.twitter.com/bnDyA5AVKu
— ColorsTV (@ColorsTV) August 14, 2021
क्या सच में करंट लगने से नहीं हो पाते बच्चे
जैसे की अभिनव शुक्ला ने खतरों के खिलाडी में एक्सप्लेन्शन देते हुए यह साबित करने की कोशिश की कि झटका लगने से बच्चे नहीं हो पाते लेकिन इस के बारें में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई हैं और खतरों के खिलाडी में कंटेस्टेंट्स को दिए जाने वाले स्टंट्स टेस्ट किए हुए और कंटेस्टेंट्स की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए डिजाईन किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें
Photos : 32 साल बाद जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी ने दी रोमांटिक परफॉर्मेंस, बढ़ाई सबके दिलों की धड़कन