
कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे हफ्ते की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए की. अमिताभ बच्चन ने सभी कंटेस्टेंट्स की पहचान कराने के बाद कहा कि आज इस शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स के बीच आगरा की हिमानी बुंदेला देख नहीं सकती हैं. इसलिए सभी कंटेस्टेंट्स को कहा गया कि ‘उन्हें सवाल पूछने के बाद दिए गए 10 सेकंड में सही जवाब देना हैं.’
अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए तीन सवालों का जवाब सही और जल्द जवाब देते हुए आगरा की हिमानी बुंदेला हॉट सीट पर बैठ गईं.
आंखों की रौशनी चले जाने के बाद भी जिंदगी जिंदादिली से जीने का हिमानी का अंदाज देख अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित नजर आएं. सवाल जवाब के दौरान अमिताभ बच्चन ने हिमानी को उनकी जिंदगी के बारें में कई सवाल पूछे. हिमानी ने भी जिस तरह से उन्हें इन सवालों के जवाब दिए, वह देख बिग बी ने उन्हें कहा कि ‘मान गए टीचर जी, आप काफी अच्छे से समझाती हैं.’
दरअसल 2 हजार के लिए हिमानी को शंतरज का सवाल पूछा गया था इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह भी शतरंज खेलना काफी एन्जॉय करती हैं.
Himani Bundela, the first visually impaired contestant is coming tomorrow on KBC hotseat to tell us, that courage & determination can make you win every hurdle of life. Witness her journey of becoming a crorepati & watch her attempt ₹7 crore question in KBC at 9PM, only on Sony. pic.twitter.com/reXtTmGuKZ
— sonytv (@SonyTV) August 29, 2021
बिग बी को सिखाया गणित का फार्मूला
अमिताभ बच्चन ने हिमानी की बात सुनकर उन्हें पूछा कि बिना देखे वह किस तरह से शतरंज खेल पाती हैं. इस पर उन्होंने बिग बी को समझाया कि उनके जैसे व्यक्ति के लिए खास शंतरज का बोर्ड आता है, जिससे छूकर वह आसानी से बिना देखे अपनी चाल चाल सकती हैं. इतना ही नहीं हॉटसीट पर बैठी हुई हिमानी ने उनके सामने बैठे फिल्म इंडस्ट्री के महानायक को उनका खुदका गणित से जुड़ा ‘मैम फार्मूला’ भी सिखाया. उन्होंने 41*41 इतनी आसानी से अमिताभ बच्चन को बताया कि वह काफी ज्यादा खुश हुए और उन्होंने कहा कि घर जाकर वह सभी को इस सवाल का जवाब पूछने वाले हैं.
Himani Bundela, the first visually impaired contestant is coming tonight on KBC hotseat to tell us, that courage & determination can make you win every hurdle of life. Witness her journey of becoming a crorepati & watch her attempt ₹7 crore question in KBC at 9PM, only on Sony. pic.twitter.com/A3ZxPScrcI
— sonytv (@SonyTV) August 30, 2021
अचानक से चली गई आंखों की रौशनी
जब हिमानी 11 वी कक्षा में थी तब उनका एक्सीडेंट हुआ था तब उनकी एक आंख का रेटिना हट गया था. उनकी उस आंख के चार ऑपरेशन हुए. तीन ऑपरेशन होने तक हिमानी को धुंदला धुंदला दिखाई दे रहा था लेकिन चौथा ऑपरेशन जिसे उन्हें अपनी आंखों की रौशनी लौटने की उम्मीद थी, उस ऑपेरशन ने उनकी आंखों की रौशनी हमेशा के लिए छीन ली. हिमानी की दूसरी आंख में ग्लूकोमा होने के कारण उस आंख की रौशनी भी धीरे धीरे चली गई.
नहीं मानी हार
जब हिमानी के आंखों की रौशनी चली गई तब सभी को लगा कि वह 12 वीं कक्षा तक ही पढाई करेंगी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. हिमांशी ने न सिर्फ अपनी पढाई पूरी की. उन्होंने परीक्षा में काफी अच्छे मार्क्स भी बटोरे. इतना ही नहीं स्पोर्ट्स में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया.
जुबिन नौटियाल ने किया फोन
कौन बनेगा करोड़पति के सरप्राइज फोन कॉल सेगमेंट तहत हिमानी को एक कॉल से बात करवाई गई. उन्हें उस कॉलर की आवाज पहचानते हुए उनका नाम बताना था. जब हिमानी ने कॉलर की आवाज सुनी तब वह काफी सरप्राइज हुईं क्योंकि जुबिन नौटियाल उनसे फोन पर बात कर रहे थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि वह उन्हें बड़ा सा गिफ्ट देने वाली हैं क्योंकि उन्होंने उनकी जुबिन से बात करवाई.
कल 7 करोड़ के सवाल का देंगी जवाब
आज के एपिसोड में हिमानी ने 50 लाख रुपए जीत लिए हैं. हालांकि कल के एपिसोड में वह 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देते हुए वह रकम अपने नाम करने वाली हैं. उनके 1 करोड़ जीतने का प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हिमानी 7 करोड़ रुपए जीत पाती हैं.