
अमेरिका के गलत फैसले की फिक्र पूरी दुनिया को है. आज इस फिक्र पर भी चर्चा करेंगे लेकिन, फैसले को समझने के लिए इतिहास के कुछ पन्ने पलटने होंगे, क्योंकि आज जिस तरह अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने जिस तरह अफगानिस्तान और NATO के देशों को अधर में छोड़ दिया उससे सुपर पावर की पूरी दुनिया में खिल्ली उड़ाई जा रही है. अमेरिका की विदेश निती पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन, आप जानकर चौकेंगे की अमेरिका की विदेश निती उसकी आजादी के बाद से ही कुछ इसी तरह की रही है. देखें पूरी रिर्पोट…