
- बिहार में बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल है. कई जगहों पर रेलवे ट्रैक के पास बाढ़ का पानी पहुंच चुका है और हर दिन ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज और जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बीच रेल पुलों के पास बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं. यात्री सुरक्षा-संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
- आज 18 अगस्त यानी बुधवार को 2 पैसेंजर ट्रेनें और 3 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. रेलवे के अनुसार, 18 अगस्त को जमालपुर से प्रस्थान करने वाली 03487 जमालपुर-किउल पैसेंजर स्पेशल और किउल से प्रस्थान करने वाली 03488 किउल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.
- वहीं एक्सप्रेस ट्रेनों की बात करें तो 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल और दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल कैंसिल रहेंगी. इसके अलावा 18 अगस्त को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी रद्द रहेगा.
- रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट-बर्द्धमान के रास्ते चलेगी. वहीं, भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी.
- 18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी. वहीं, भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन भागलपुर के बदले जमालपुर से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
- पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि हर दिन ट्रेनों के परिचालन में किये जाने वाले बदलाव के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. रेलवे की ओर से भी यात्री सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. यत्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा पर निकलने से पहले वे ट्रेनों की स्थिति के बारे में पता कर लें.