
बिहार (Bihar Flood) में इन दिनों उफान पर चल रही गंगा के जलस्तर पर पहले से कमी देखने को मिल रही है. बता दें कि गंगा के रौद्र रूप धारण करने की वजह से बिहार के 156 गांवों में बाढ़ आ गई है. लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा था. लेकिन अब धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर कम (Ganga Water Decrease) होने लगा है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर अब कम हो गया है. लेकिन इसका असर आसपास के इलाकों में अब भी देखा जा रहा है.
बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार (Cm Nitish Visit Flood Affected Area) ने कहा कि वह हालात पर बहुत ही करीब से नजर बनाए हुए हैं. संबंधित अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का आदेश दिया गया है. सभी जरूरी सहायता जरूरतमंदो को मुहैया कराने का निर्देश सरकार की तरफ से दिया गया है.
बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंंचे सीएम नीतीश कुमार
Water level of the river Ganga has reduced now but its impact can still be seen in nearby areas. I'm closely monitoring the situation. I've directed the concerned authorities to undertake relief work & provide necessary aid in flood-affected areas: Bihar CM Nitish Kumar (17.08) pic.twitter.com/jiEouomRai
— ANI (@ANI) August 17, 2021
बता दें कि दूसरे राज्यों की तरह बिहार भी इन दिनों बाढ़ के संकट से जूझ रहा है. किसानों की करोड़ों रुपये की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. लेकिन राहत भरी बात ये है कि गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने भागल पुर-खगड़िया के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया. इसके बाद सीएम नवगछिया बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने पहुंचे थे. वहां एक बच्चे को करंट लग गया था. बच्चे की हालात गंभीर बताई जा रही है.
लगातार घट रहा गंगा का जलस्तर
पटना में गंगा, पुनपुन और सोन नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है. सोमवार को गंगा का जलस्तर गांधीघाट से 10 सेमी नीचे तक चला गया. वहीं सोन नदी का जलस्तर 18 सेमी नीचे पहुंच गया. पुनपुन नदी के जलस्तर में 55 सेमी की कमी देखी गई है. हालांकि अब भी तीनों नदियां खतरे के निशान ने ऊपर ही बह रही हैं. सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी, इलाहाबाद और बक्सर में गंगा के जलस्तर में गिरावट की वजह से पटना में तीनों नदियों का जलस्तर कम होने की संभावना बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं-Bihar: मंदिर में चोरी करने के बाद बेफ़िक्र होकर वहीं सो गए चोर, जब आंख खुली तो भीड़ ने जमकर धो डाला