
- ओवर-द-टॉप संडे के वार के बाद आज बिग बॉस ओटीटी के घर में काफी ओवर-द-टॉप ड्रामा देखने मिला. आज सभी के दिन की शुरुआत कंटेस्टेंट्स को सजा मिलने से हुई. बिग बॉस ने घोषणा की प्रतियोगियों को एक दिन के लिए केवल 2 घंटे जिम और गैस का उपयोग करने की अनुमति मिलेगी.
- बिग बॉस द्वारा बजर टास्क के माध्यम से कंटेस्टेंट्स को मौजूदा कनेक्शन को तोड़ने और फिर से नए कनेक्शन बनाने का मौका दिया गया.
- बिग बॉस ने दिव्या अग्रवाल को कहा कि नॉमिनेशन से बचने के लिए घर के लड़की और लड़कों में से किसी एक के साथ अपना कनेक्शन बनाना होगा. दिव्या ने कोशिश तो की लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हो पाईं. कनेक्शन न बनने की वजह से बिग बॉस ने दिव्या को सीधे एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया.
- बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए भी बिग बॉस की तरफ से बड़ा दिलचस्प नॉमिनेशन टास्क दिया गया. हर कनेक्शन के सामने उनके घरवालों से आए हुए खत रख दिए गए और उनमें से किसी एक को आपसी सहमति से नॉमिनेट होते हुए अपने पार्टनर को सुरक्षित करने का मौका दिया गया.
- इस प्रक्रिया मैं नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट को अपने लेटर को फाड कर डस्टबिन में फेंकना था. निशांत और मूस में से मूस सुरक्षित हुईं और निशांत एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए.
- मिलिंद और अक्षरा दोनों ने एक साथ चिट्ठी को फाडकर नॉमिनेट होने का फैसला किया तो शमिता ने अपनी चिट्ठी फाड़ दी और राकेश को नॉमिनेशन से बचा लिया.