
भारत ने सोमवार को कहा कि वो अफगानिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगा. वहीं इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के अफगानिस्तान से भारत लौटने समेत दूसरे मामलों के लिए एक विशेष अफगानिस्तान सेल का गठन किया है. साथ ही संपर्क के लिए एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी भी जारी किया.
इससे पहले भारत ने ये भी कहा कि वो युद्धग्रस्त देश छोड़ने की इच्छा रखने वाले सिखों और हिंदुओं को आने के लिए सुविधाएं मुहैया कराएगा. काबुल पर तालिबान का नियंत्रण स्थापित हो जाने के बाद से अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर अस्थिरता के बादल मंडरा रहे हैं और काबुल हवाई अड्डे पर से सभी वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
#MEA has set up a Special Afghanistan Cell to coordinate repatriation and other requests from Afghanistan.
Pls contact :
Phone number: +919717785379
Email: MEAHelpdeskIndia@gmail.com@IndianEmbKabul— Arindam Bagchi (@MEAIndia) August 16, 2021
अफगानिस्तान के तेजी से बिगड़ते हालात पर भारत ने की समीक्षा
अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के एक दिन बाद भारत के शीर्ष रक्षा अधिकारियों, विदेश नीति से जुड़े प्रतिष्ठानों और वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों ने सोमवार को वहां तेजी से बिगड़ते हालात की समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक से संबंधित जानकारों ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां तेजी से बिगड़ते हालात के मद्देनजर सरकार की प्राथमिकता अफगानिस्तान में फंसे लगभग 200 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाना है. इनमें भारतीय दूतावास के कर्मी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान काबुल में सुरक्षा स्थिति काफी खराब हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक परिचालन को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है. इससे लोगों की वापसी के हमारे प्रयासों पर रोक लग गई. हम प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के लिए उड़ानों के पुन: शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति पर उच्च स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. सरकार अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों और अपने हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: उड़ती फ्लाइट से फिसलकर गिरे तीन अफगान नागरिक, देश छोड़ने की जद्दोजहद पड़ी भारी, देखें Video
ये भी पढ़ें- Afghanistan Taliban Crisis: अफगानिस्तान में भारत के कितने अरब रुपए फंसे हैं? ये रहा पूरा हिसाब
(इनपुट- भाषा के साथ)