
दुनिया का सबसे खतरनाक गठबंधन हो चुका है. ये गठबंधन मुल्कों की बर्बादी की मुनादी कर रहा है. ये गठबंधन अमेरिका का रूस, ब्रिटेन, भारत समेत सभी देशों के लिए नया संदेश लेकर आ रहा है और इसे न रोका गया तो बिना शक ऐसे दिन देखने पड़ेंगे जिसकी कल्पना भी आपने नहीं की होगी. आज की अड़ी में चीन और पाकिस्तान के गठजोड़ की बात होगी. एक मुल्क जिसपर तालिबान लड़ाकों का कब्जा हो चुका है, जिस तालिबान के खौफ में अमेरिका ब्रिटेन जैसे बड़े मुल्क सरेंडर करने को तैयार हो चुके हैं वही मुल्क अब चीन की मुठ्ठी में आ गया है.