
FPI in India: एक रिपोर्ट के अनुसार जून 2021 में समाप्त पहली तिमाही में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा खरीदे गए भारतीय शेयरों का मूल्य 592 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछली तिमाही से सात फीसदी अधिक है. यह काफी हद तक भारतीय शेयर बाजारों के मजबूत प्रदर्शन के साथ-साथ FPI से मजबूत शुद्ध प्रवाह की वजह से संभव हुआ है.
रिपोर्ट में कहा गया, “जून 2021 को समाप्त तिमाही में भारतीय शेयरों में FPI निवेश का मूल्य 592 अरब डॉलर था, जो पिछली तिमाही में दर्ज 552 अरब डॉलर से काफी अधिक था. इसमें लगभग सात फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.” एक साल पहले जून 2020 में भारतीय शेयरों में FPI के निवेश का मूल्य 344 अरब डॉलर था. हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों के कुल पूंजीकरण में विदेशी निवेशकों का योगदान मार्च तिमाही के 19.9 फीसदी से समीक्षाधीन तिमाही के दौरान मामूली रूप से घटकर 19.1 फीसदी रह गया.
निवेश का बड़ा जरिया
ऑफशोर म्यूचुअल फंड अन्य बड़े FPI जैसे ऑफशोर बीमा कंपनियों, हेज फंड और सॉवरेन वेल्थ फंड के अलावा, कुल विदेशी पोर्टफोलियो निवेश का एक महत्वपूर्ण घटक है. जून 2021 को समाप्त तिमाही में FPI ने 0.68 अरब डॉलर की शुद्ध खरीदारी की, जबकि मार्च 2021 में समाप्त तिमाही में 7.64 अरब डॉलर का शुद्ध प्रवाह दर्ज किया गया था.
240 लाख करोड़ का भारतीय शेयर बाजार
शेयर बाजार इस समय लगातार नये रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को मोहर्रम के कारण बाजार बंद था और शुक्रवार को इस सप्ताह का आखिरी कारोबारी सत्र है. सेंसेक्स ने इस सप्ताह 56 हजार का आंकड़ा पार किया, हालांकि मुनाफावसूली के कारण वह लुढ़कर कर 55,629 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 16701 तक पहुंचा, लेकिन आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ 16,568 के स्तर पर बंद हुआ. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 240.86 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
2021 में कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन
13 अगस्त को सेंसेक्स ने 55 हजार का आंकड़ा छुआ था. BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इस साल यानी 2021 में कई नए मुकाम हासिल किए. 21 जनवरी, 2021 को पहली बार दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 50,000 अंक के स्तर को पार किया था. अगले महीने तीन फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ. पांच फरवरी को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51,000 अंक के पार हुआ. आठ फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ. 15 फरवरी को सेंसेक्स 52,000 अंक के पार हुआ. 22 जून को सेंसेक्स पहली बार दिन में कारोबार के दौरान 53,000 अंक के पार पहुंचा. सात जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ. चार अगस्त को सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54,000 अंक के पार हुआ था.
ये भी पढ़ें, 7th Pay Commission: एक और राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया, 28% की दर से मिलेगा Dearness Allowance का लाभ
(भाषा इनपुट के साथ)