
Cancer Horoscope 25 August, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. कर्क राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 25 अगस्त का राशिफल.
Karka Rashifal (कर्क राशिफल), 25 अगस्त: पिछले कुछ समय से जिन कार्यों में व्यवधान आ रहे थे आज वह कार्य आसानी से पूरे हो सकते हैं. घर की साज-सज्जा व सुधार संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा. किसी समारोह में शामिल होने का भी अवसर मिलेगा वहां पर आपका वर्चस्व भी बना रहेगा.
आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी. किसी मित्र की सलाह आपके लिए नकारात्मक साबित हो सकती हैं, बेहतर होगा कि अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास रखें. किसी के साथ गलत लहजे में वार्तालाप करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है.
ग्रह स्थिति अनुकूल है. व्यापार में गतिविधियों में मन मुताबिक सुधार आएगा. संपर्क सूत्र तथा मीडिया की तरफ से भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होगी. नौकरी पेशा व्यक्तियों को स्थानांतरण संबंधी कोई खुशखबरी मिल सकती है. अधिकारी वर्ग से भी संबंध और अधिक बेहतर बनेंगे.
लव फोकस- पति-पत्नी के संबंधों में नज़दीकियां रहेंगी. परिवार के साथ कोई धार्मिक यात्रा का भी प्लान बनेगा.
सावधानियां- अत्यधिक काम की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान का अनुभव रहेगा. दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है.
लकी कलर- लाल
लकी अक्षर- प
फ्रेंडली नंबर- 6
लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.