
Capricorn Horoscope 18 August, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. मकर राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 18 अगस्त का राशिफल.
Makara Rashifal (मकर राशिफल), 18 अगस्त: समय विवेक और चतुराई से काम लेने का है. आपके पिछले कुछ समय से रुके हुए और अटके हुए काम पूरे होंगे. संतान के करियर और शिक्षा से संबंधित समस्या का भी समाधान मिलेगा. घर में रिश्तेदारों की आवाजाही रहने से माहौल खुशनुमा रहेगा.
परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखें. आपकी कोई नकारात्मक बात किसी मित्र या रिश्तेदार के साथ संबंधों में तनाव ला सकती हैं. रुपए पैसे के मामले में भी भरोसा ना करें. भावुकता और उदारता में लिए गए निर्णय नुकसानदायक रह सकते हैं.
कामकाज को लेकर की गई नजदीकी यात्रा आपके उत्तम भविष्य का द्वार खोलेगी. कुछ दिक्कतें आएंगे परंतु समझदारी से आप समस्याओं का हल भी पा लेंगे. नौकरीपेशा लोग अपने ऑफिस के काम पर ज्यादा ध्यान दें. इस समय तरक्की के योग प्रबल है.
लव फोकस- घर में सुख शांति का माहौल रहेगा. प्रेम प्रसंगों से दूर रहे. वरना पारिवारिक व्यवस्था बिगड़ सकते हैं.
सावधानियां- थकान और तनाव की वजह से कमजोरी जैसी स्थिति रहेगी. संतुलित खानपान रखे तथा उचित आराम भी ले.
लकी कलर- पीला
लकी अक्षर- न
फ्रेंडली नंबर- 8
लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.