बैंक द्वारा केवल 3 NOC जारी की गई थी किंतु आरोपी सुनील मूलचंदानी द्वारा भूस्वामियों की बिना सहमति के एवं बैंक की 15 एनओसी फर्जी तरीके से तैयार कर फर्जी रजिस्ट्रियां कराई गई। डीएचएलएफ बैंक द्वारा नियमानुसार लोन न देकर आरोपी से मिलीभगत कर लोन पास किया गया व आरोपी द्वारा उक्त पैसों का प्रोजेक्ट उपयोग न कर स्वयं के अन्य कार्यो व प्रोजेक्टों में उपयोग किया गया। आरोपी सुनील मूलचंदानी द्वारा बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भू स्वामियों के साथ धोखाधड़ी, ठगी व अमानत में खयानत करने पर आज दिनांक 03-01-21 को थाना मिसरोद भोपाल में *आरोपी सुनील मूलचंदानी एवं गोपीचंद मूलचंदानी व डीएचएलएफ बैंक के निर्देशक कपिल वाधवान व डायरेक्टर धीरज वाधवान* व अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*आरोपीगणों के विरूद्ध भोपाल शहर के अन्य थाना कोलार रोड भोपाल में भी किसानों की भूमि हड़पने के सबंध में धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में चेक बाउन्स के भी कई प्रकरण विचाराधीन है। आरोपीगण सुनील मूलचंदानी व गोपीचंद मूलचंदानी, कपिल वाधवान, धीरज वाधवान व अन्य बैंक कर्मचारियों की तलाश पतारसी की जा रही है।
Post a Comment