हिस्ट्रीशीटर, निगरानी सुदा बदमाश, भू माफिया गुंडो पर शासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सारंगपुर नगर में अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम प्रारंभ की गई ,राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरपालिका के संयुक्त अभियान में की गई अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही नगर सारंगपुर में गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटर इशाक टेंसन जिस पर कुल 32 अपराध दर्ज हैं, अतिक्रमणकर्ता भूरा के मकान दुकान के साथ-साथ एबी रोड इंदौर नाका पुराना बस स्टैंड नगर पालिका परिषद के ट्रेंचिंग ग्राउंड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ,नगर सारंगपुर में 200 दुकानों के सामने शासकीय भूमि पर टीन शेड सीढ़ियां होटल की भट्टी काउंटर एवं अन्य स्थाई निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया लगभग 12000 स्क्वायर मीटर शासन की भूमि को जिसकी अनुमानित लागत 7 करोड़ रुपए को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया अतिक्रमण की यह मुहिम नगर में लगातार जारी रहेगी प्रशासन की टीम लगातार शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कार्यवाही करेगी इस अभियान में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संदीप अस्थाना, एसडीओपी जोइस दास, थाना प्रभारी हुकम सिंह पवार , नायब तहसीलदार प्रदीप भार्गव आदि अमले सहित उपस्थित थे ।
करोड़ो की भूमि को प्रशासन द्वारा कराया गया अतिक्रमण मुक्त
सारंगपुर/राजगढ़। प्रदेश में अब सरकार ने
Post a Comment