पत्थरबाजी को नहीं बक्सा जाएगा: शिवराज
भोपाल । आज राजधानी में चार इमली क्षेत्र स्थित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर नई साल के मौके पर पत्रों के लिए आयोजन किय गया जिसमें भोपाल के सभी जाने मैने पत्रकार शामिल हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री मुख्य रूप से शामिल हुए । प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा व मुख्य मंत्री से मीडिया कर्मियों की चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कह कि प्रदेश में पत्थरबाजी करने वाले पत्थरबाज यह समाज के दुश्मन हैं । यह कोई भी हो पत्थरबाजी कोई साधारण अपराध नहीं है कहीं से भी उठाया और पत्थर दे दिया उससे लोगों की जान भी जा सकती है उससे भय और आतंक का माहौल पैदा होता है, भगदड़ मचती है, अव्यवस्थाएं होती हैं । मध्यप्रदेश में रूल ऑफ़ ला रहेगा कानून का राज इस तरह के अपराधी साधारण अपराधी नहीं है इन्हीं छोड़ा नहीं जाएगा। अभी तो मामूली सी कार्यवाही होती थी अब हम कड़ी सजा का प्रावधान करने के लिए कानून बना रहे हैं । लेकिन केवल पत्थरबाजी नहीं कई बार उत्पाती सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, आग लगा देते हैं,सार्वजनिक संपत्ति के साथ-साथ व्यक्तिगत संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है। किसी की दुकान में आग लगा दी, किसी के यहां तोड़फोड़ कर दी, यह अक्षम्य अपराध है। शांतिपूर्ण ढंग से कोई अपनी बात कहें लोकतंत्र इसकी इजाजत देता है लेकिन आग लगा दो, तोड़फोड़ कर दो,पत्थर चला दो,इसकी इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती और इसलिए *भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तय किया है की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ ना केवल कड़ी कार्रवाई करेंगे बल्कि अगर सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाता है तो सजा के साथ-साथ संपत्ति का जो नुकसान होगा वह भी वसूल किया जाएगा उसकी संपत्ति को राजसात करना पड़े तो राजसात करके वसूली करेंगे और नुकसान की भरपाई करेंगे। ऐसे किसी व्यक्तिगत की संपत्ति को भी जला दिया तोड़ फोड़ कर दी तो उसके नुकसान की भरपाई भी उपद्रवी से की जाएगी। यह कड़े कानून बनाने का निर्देश मैंने दिया है जल्द ही कानून सामने आएंगे।
Post a Comment