कुख्यात गुण्डा फैजान का तीन मंजिला अवैध मकान को ढहाया
भोपाल । थाना हनुमानगंज क्षेत्र का कुख्यात गुण्डा फैजान उर्फ भेडा पिता शंभू उर्फ यासीन निवासी म.नं. 3 गली नं.2 एकता नगर फूटा मकबरा के पीछे छोला रोड के विरूद्ध शहर के साथ -2 सागर जिले मे हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण, अडीबाजी, मारपीट, अवैध शराब का परिवहन करने जैसे कुल 28 मामले पंजीबद्ध है । गुण्डा फैजान उर्फ भेडा ने 15 साल की उम्र मे ही हत्या का प्रयास करने के बाद छूटने के पश्चात 16 वर्ष की उम्र मे ही हत्या जैसी वारदात कर थाना क्षेत्र व आसपास के लोगो मे सनसनी फैला दी थी इसके विरूद्ध पूर्व मे 02 बार जिला बदर, रासुका की कार्यवाही करने के बाद भी सुधार नही हुआ रासुका की कार्यवाही से छूटने के बाद ही पुनः वर्ष 2020 मे आम राहगीर के साथ मुखबिरी करने के शक पर अपने भाईयो के साथ हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया गया था, बदमाश कम उम्र से ही गंभीर वारदातो को अंजाम देकर थाना क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रो मे आतंक का पर्याय बना हुआ था और अपराध जगत मे नाम कमाना चाहता था लोग इसके विरूद्ध रिपोर्ट करने व साक्ष्य देने से डरते थे । आज 3. जनवरी रविवार को पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा बदमाश के एकता नगर फूटा मकबरा के पीछे छोला रोड पर 20×30 के एरिया मे अवैध रूप से निर्मित तीन मंजिला मकान कीमती करीबन 01 करोड रूपये को ढहाया गया है। पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा बदमाश के विरूद्ध की गई उक्त कार्यवाही की आमजन द्वारा मुक्त कंठा से सराहना की जा रही है।
Post a Comment