भोपाल। आज सुबह शहर के लक्ष्मी टॉकीज के पास गुंडे के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए निर्माण को नगर निगम व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में तोड़ा गया। बताया जाता है कि बदमाश फैजान उर्फ भेड़ा पुत्र याशीन उम्र 24 वर्ष थाना हनुमानगंज के फूटमकबरा के पास एकतानागर का गुंडा है। बदमाश अत्यंत कम उम्र से अपराध जगत में खौफ बनाकर गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है अभी अपराध धारा 307 ipc में जेल भेजा गया है। कुख्यात बदमाश के विरुद्ध 24 वर्ष की उम्र में कुल 28 मामले पंजीबद्ध है, जिसमे दर्जनों गंभीर मामले है। N S A व जिलाबदर जैसी कार्यवाहियों के बाबजूद भी इसमें कोई सुधार नही हुआ है। आज इसके *एकता नगर, फूटा मकबरा स्थित* अनाधिकृत मकान जो तीन मंजिला है, उसको पुलिस प्रशासन व नगर निगम के आलाधिकारियों की उपस्थिति में जमीदोज किया जा रहा है। इस कार्यवाही के दौरान बैरागढ़ तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल,के साथ ही नगर निगम का अतिक्रमण अमला व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
प्रशासन ने आज एक ऑर गुंडे के अतिक्रमण को तोड़ा
गुंडों/बदमाशों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की ताड़बतोड़ कार्रवाई जारी*
Post a Comment