भोपाल । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भोपाल में आई टी सेक्टर में महिला सीओ द्वारा चलाई जा रही कम्पनी सालूजोन लिमिटेड मे सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी ने भोपाल का चर्चित चैन स्नैचिंग काण्ड मे श्री मति ज्योति प्रेम गुरु ने जो अदभुत साहस का परिचय दिया और अपनी को सुरक्षित रखते हुए आरोपी अकबर खान को जैल पहुंचाया ।
आपको इस अवसर पर स्मृति चिह्न शाल श्री फल व प्रमाण पञ देकर सम्मानित किया गया।
आपने अपने संदेश मे कहा कि महिला तुरंत निर्णय लेने की जरूरत है। बच्चों को कराते शस्त्र व शास्त्रों में भी पारंगत किया जावे।
संस्कारवान व राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होकर अपने परिवार समाज और देश के लिए कार्य करे।
Post a Comment