भोपाल । लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैंl उन्होंने कहा है कि भारतवर्ष अपनी स्वस्थय लोकतांत्रिक परम्पराओं की ताकत से ही कोराना संकटकाल का सामना कर सका है। इसमें प्रदेशवासियों की महती भूमिका रही है। उन्होंने कहा है प्रदेश सरकार स्वस्थय, स्वच्छ एवं पारदर्शिता के मूल सिद्धान्त पर चलकर आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य को आप सब के सहयोग से प्राप्त करेगी।
लोक निर्माण राज्यमंत्री ने दी शुभकामनाएँ
लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार प्रदेश में सुदृढ़ अधोसरंचना विकास के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। इसे समय-सीमा में जन-सहयोग से पूरा किया जाएगा।
Post a Comment