ममता सरकार लग रहे हैं झटके: नरोत्तम
भोपाल। आज प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ममता बनर्जी , कोरोना महामारी, व नक्सलियों पर पत्रकारों से चर्चा की। जिसमें कोरोना व नक्सलियों की समस्या का जल्द ही समाधान किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विरोधियों को कष्ट हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैक्सीन के मामले में अमेरिका और इटली से आगे कैसे निकल गया। उनकी पीड़ा उनके बयानों और ट्वीट में साफ नजर आ रही है। प्रदेश में कोरोना को लेकर कहा कि अब कोरोना का प्रभाव और दबाव कम हो रहा है।कोरोना की वैक्सीन आने से अज्ञात आशंका के भय से आमजन राहत महसूस कर रहा है। सम्भवतः अगली कैबिनेट वर्चुअल के स्थान पर एक्चुअल कैबिनेट होगी। प्रदेश में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलियों का मध्यप्रदेश से सफाया किया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा नक्सली विरुद्ध सतत अपरेशन चलाया जा रहा है। गत दिनों भी मध्य प्रदेश में दो इनामी नक्सली महिलाओं का जवानों द्वारा एनकाउंटर किया गया था। बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। उनकी कैबिनेट से छह- छह मंत्री अनुपस्थित रह रहे हैं । यह झटके केंद्रीय गृह मंत्री जी की उस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि चुनाव आते आते ममता बनर्जी अकेली रह जाएगी। गलत करोगे रोकेंगे, नहीं मानोगे ठोकेंगे। समाज को तोड़ने वाली विध्वंस कारी ताकतों को प्रदेश में पनपने नहीं देंगे। श्री मिश्रा ने बीमारी को लेकर कहा बर्ड-फ्लू को लेकर सभी चिंतित हैं और उपचार के हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। सतर्कता और जागरूकता ही हर बीमारी का इलाज है।
Post a Comment