लूट की करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 1.25 लाख रूपये बरामद
भोपाल। राजधानी के ग्राम कोडिया खजुरी के रहने वाले व्यक्ति के साथ कुछ बदमाशों के द्वारा गुरुवार को रुपयों कि लूट की गई थी जिस पर कार्यवाही करते आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के अनुसार फरिदायी रामस्वरूप गौर निवासी कोड़िया थाना खजूरी सड़क एसबीआई बैंक के पास लोन संबंधित कार्य से अपने पुत्र राहुल गौर के साथ आये । जिनसे मर्जिन मनी के नाम पर 1.25 लाख रूपये आरोपीगण रंजीत सिंह एवं अंकित शर्मा के द्वारा बातो में लगाकर धक्का देकर हांथ में रखे पैसे व कागजात में झपट्टा मारकर भाग गयेजिस पर थाना एमपी नगर में अपराध क्रं. 30/21 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया । मामला गंभीर होने से आरोपीगणों की तलाश कर थाना गौतम नगर कानिगरानी बदमाश रंजीत सिंह जौहल प्रेमनगर नारियल खेड़ा थाना गौतम नगर एँव अंकित शर्मा कृषक नगर करोंद थाना निशातपुरा को तत्परता से गिरफ्तार कर लूट की पूरी रकम 1.25 लाख रूपये नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैँ।
Post a Comment