आइल व आटा मिल पर खाद्य विभाग की कार्यवाही, लिए नमूने
भोपाल। थाना बैरागढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही मे थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा के निर्देशन मे खाद्य विभाग व थाना स्टाफ के साथ फाटक रोड स्थित राजकुमार ट्रेडर्स संचालक रतन कुमार आसवानी जो कि बिना लाइसेंस के आटा मिल का संचालन कर रहे थे उनके विरोध खाद्य विभाग के अंतर्गत कार्रवाई की गई उनके यहां के आटा का सैंपल लिए गए वहीं दूसरी ओर पुरानी सब्जी मंडी के पास रतन कुमार रायचंदानी तेल व्यापारी शंकर ट्रेडर्स के नाम से इनकी दुकान है आज खाद्य विभाग ने उनके यहां 250 लीटर तेल जप्त कर तेल के सैम्पल लेकर खाद्य विभाग के अन्तर्गत कार्रवाई की गई।
Post a Comment